scriptपत्रिका ने निभाया सामाजिक सरोकार, स्थापना दिवस पर हजारों लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य | patrika fulfilled social concerns thousands of people's health checkup | Patrika News

पत्रिका ने निभाया सामाजिक सरोकार, स्थापना दिवस पर हजारों लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य

locationजोधपुरPublished: Mar 08, 2020 08:44:16 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

चार जगहों पर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों में एक हजार से अधिक जरुरतमंद लाभान्वित
राजस्थान पत्रिका के 65 वें स्थापना दिवस पर हुआ शिविरों का आयोजन
 

पत्रिका ने निभाया सामाजिक सरोकार, स्थापना दिवस पर हजारों लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य

पत्रिका ने निभाया सामाजिक सरोकार, स्थापना दिवस पर हजारों लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के 65 वें स्थापना दिवस पर शहर विभिन्न स्थानों पर आयोजित नि:शुल्क जांच व चिकित्सा शिविरों में हजारों मरीज लाभान्वित हुए। पावटा पोलो द्वितीय शिप हाउस रोड स्थित डॉ. कामदार आई हॉस्पीटल में आयोजित नि:शुल्क विस्तृत नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. गुलाम अली कामदार, डॉ. विवेक सिंघल, डॉ.पल्लवी अग्रवाल ने अत्याधुनिकों मशीनों से मरीजों की विस्तृत नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
श्रीराम हॉस्पीटल पाल रोड में आयोजित नि:शुल्क माइग्रेन, हाइ बीपी, मिरगी, स्ट्रोक फ्री चेकअप कैम्प में बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हुए। शिविर शुरू होने से पहले ही मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया। शिविर के दौरान न्यूरो फिजिशियन डॉ. नवीन सीरवी ने माइग्रेन, हाई बीपी, मिरगी, स्ट्रोक के मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वसुंधरा अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर के दौरान नि:संतानता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में स्त्री एवं पुरुष नि:संतानता, अंडों का कम बनना, ट्यूब ब्लॉक होना, अनियमित माहवारी, तथा पुरुषों में निल शुक्राणु, शुक्राणुओं की कमी आदि से संबंधित मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। हॉस्पीटल के निदेशक डॉ.संजय मकवाना ने बताया कि आईवीएफ नि:शुल्क शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
आरोग्यम आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की ओर से मोटापा एवं उससे होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए शनिवार को सुबह से शाम तक आयोजित नि:शुल्क शिविर में मरीजों का तांता लगा रहा। रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित आरोग्यम आयुर्वेदिक पंचकर्म हॉस्पीटल में लोगों को फि टनेस और मोटापे के नियंत्रण के लिए जीवन शैली बदलाव के प्रति जागरूक किया गया। आरोग्यम के डॉ. अरूण त्यागी ने शिविर के दौरान बालों का झडऩा, मुहांसे, बीपी,शुगर, हाइपोथायरायडिज्म, भूख का अत्यधिक लगना, खर्राटों का आना आदि मोटापे से जुड़ी बीमारियों के समाधान के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो