प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा, पाली, बांसवाड़ा और सीकर नए संभाग
जोधपुर
राजस्थान पत्रिका की फलोदी को जिला बनाने और जोधपुर में एनसीसी अकेडमी खोलने की मुहिम रंग लाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रिका के अभियान पर मोहर लगाते हुए फलोदी को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी। साथ ही जोधपुर को भी दो जिलों में बांट दिया है। अब जोधपुर तीन जिलों में बंट जाएगा। पूर्व और पश्चिम भी नए जिले होंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा की, जिसमें फलोदी के साथ-साथ जोधपुर को दो हिस्सों में बांटने का चौंकाने वाला फैसला भी लिया। प्रशासनिक लिहाज से जोधपुर अब तीन जिलों में बंट गया है। पाली को नया संभाग बनाने से जोधपुर संभाग का दायरा भी बदल गया है। जोधपुर पूर्व और पश्चिम तथा फलोदी नए जिले बनाने के साथ मुख्यमंत्री ने जोधपुर-फलोदी को 27 अन्य सौंगातें भी दी। इनमें बापिणी को उपखण्ड तथा चामू को तहसील का दर्जा दिया गया है। जोधपुर शहर में मंडलनाथ जंक्शन पर फ्लाईओवर और आरओबी बनाने की घोषणा की गई है।
जोधपुर में एनसीसी अकेडमी, बापिणी में उपखण्ड
यमुख्यमंत्री ने जिलों के साथ अन्य कई सौगातें दी। जिसमें बापिणी पंचायत समिति को उपखण्ड का दर्जा दिया है। वहीं, युवाओं को जोधपुर में एनसीसी अकेडमी का तोहफा दिया है। इसके अलावा जोधपुर शहर में फ्लाई ओवर और आरओबी समेत छोटी-बड़ी 27 नई घोषणाएं की है।