PTI--शारीरिक शिक्षकों ने केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल को दी श्रद्धांजलि
- केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल व कबड्डी कोच उत्तमदान को किया याद

जोधपुर।
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला शाखा जोधपुर की ओर से मंगलवार को प्रदेश के केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल व कबड्डी कोच उत्तमदान चारण को श्रद्धांजलि दी गई। संघ के जिला मंत्री जवाहर सैन ने बताया कि पावटा स्थित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने दोनों शख्सियतों के साथ बिताए अविस्मरणीय पल को याद किया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी ने खेल से जुड़े हुए दोनों शख्सियतों का जाना शारीरिक शिक्षक समाज व खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कबड्डी को उंचाइयों पर ले जाने का श्रेय कोच उत्तमदान को जाता है। जिलाध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल शुरुआत में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्य करते थे, बाद में कांग्रेस सरकार में खेलमंत्री के रूप में रहते हुए खेलों को बढ़ावा दिया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में यशपालसिंह खींची, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ भागीरथ सिंह, शाकिर अली, तिलोकसिंह गुर्जर, जाकिर हुसैन, जयदीप खेतानी, गोविंद नागोरा सहित शारीरिक व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज