16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पीएम मोदी न सही उनका हस्ताक्षर ही सही, बस फिर क्या उमड़ पड़ी सेल्फी लेने की होड़

दर्शक दीर्घा में से बार-बार भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते रहे।

Google source verification

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े सेना बेस कोणार्क कोर का स्टेडियम शुक्रवार को तब गौरवांवित हुआ जब सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर लगी इस सैन्य प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। यहां उन्होंने सैन्य जवानों को नमन करते हुए वंदेमातरम का संदेश लिखा। इसके बाद अपने हस्ताक्षर किए और वहां मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए सैन्य प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए खुली जीत में सवार हो गए। मोदी ने खुली जीप में सवार होकर स्टेडियम में लगाई गई सैन्य प्रदर्शनी का करीब 10 मिनट तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सैन्य जवानों ने उन्हें कई बार सलामी ली। वहीं दर्शक दीर्घा में से बार-बार भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते रहे। इस पर मोदी हाथ हिला कर बीच-बीच में उनका भी अभिवादन करते रहे। इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही पीएम मोदी और उनका काफिला रवाना हुआ। पीछे से लोगों का हुजूम उनके किए गए हस्ताक्षर के साथे सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ा। भीड़ बेकाबू होते देखकर सेना के जवानों ने लोगों को रोका।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 9.15 बजे पहुंचे थे। यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद मोदी कोणार्क कोर में वार मेमोरियल शहीद स्मारक पहुंचे। यहां शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद मोदी सीधे ही कोणार्क स्टेडियम पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद वे सेनाध्यक्षों आदि की सभा को संबोधित करने के लिए चले गए। इस कार्यक्रम में मीडिया को दूर रखा गया है।