7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने थाने के बीमार रसोईए की मदद को बढ़ाए हाथ

गिरने से घायल हो गया था थाने का रसोईया, इलाज में आ रही थी आर्थिक परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने थाने के बीमार रसोईए की मदद को बढ़ाए हाथ

पुलिस ने थाने के बीमार रसोईए की मदद को बढ़ाए हाथ

आऊ. (जोधपुर). आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में खौफ यह तो सब कोई हर बार सुनते आ रहे है, लेकिन इस बार भोजासर थाना पुलिस ने थाने में कार्यरत रसोईया रेशमाराम विश्नोई के गिरने से लगी गम्भीर चोट एवं परिवार की गरीब स्थिति के चलते ईलाज करवाने में असमर्थता को देखते हुए मानवता का परिचय देते हुए इकत्तर हजार की सहायता राशि देकर एक सकारात्मक पहल की है। सउनि गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाने का रसोईया रेशमाराम विश्नोई कुछ समय पूर्व गिर गया था जिससे उसे गम्भीर चोट आने से चलने फिरने में असमर्थ हो गया तथा परिवार की माली हालात के चलते ईलाज नहीं करवा पा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना के समस्त स्टॉफ द्वारा रसोईया की मदद को आगे आते हुए इकत्तर हजार की राशि एकत्रित कर मुख्य आरक्षी गोरधनराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश सहित थाना स्टॉफ की उपस्थिति में रसोईया को सौंपने पर पीडि़त द्वारा थाना स्टॉफ का आभार जताया।