scriptPosts in roadways were filled, arrangements became crippled | ROADWAYS में पदों को पोलियाे, अपंग हो गई व्यवस्थाएं! | Patrika News

ROADWAYS में पदों को पोलियाे, अपंग हो गई व्यवस्थाएं!

locationजोधपुरPublished: Oct 17, 2023 09:39:24 pm

Submitted by:

Amit Dave

- कर्मचारियों का टोटा, रेंग रही रोडवेज, 10 हजार पद रिक्त

जोधपुर डिपो में 573 में से 244 पद रिक्त

- अब नई सरकार से पद भरे जाने की उम्मीद

ROADWAYS में पदों को पोलियाे, अपंग हो गई व्यवस्थाएं!
ROADWAYS में पदों को पोलियाे, अपंग हो गई व्यवस्थाएं!
जोधपुर।

जनता को सस्ती-सुलभ यात्रा कराने वाला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारियों की कमी से रेंग रही है। रोडवेज के केवल जोधपुर डिपो ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी डिपो में रोडवेज कर्मचारियों का टोटा है। रोडवेज की विभिन्न श्रेणियों के 22 हजार में से करीब 10 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है। पदों के नहीं भरे जाने के कारण रोडवेज की हालत बिगड़ती जा रही है। प्रदेश में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कुल 52 डिपो है। सभी जिलों में कर्मचारियों के 30 से 60 फीसदी तक पद रिक्त पड़े हैं। अब आचार संहिता लग गई है। चुनाव के बाद आने वाली नई सरकार से रोडवेज में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने की उम्मीद की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.