
जोधपुर। केंद्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बने इसके लिए जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र खांडा फलसा स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में दुग्ध अभिषेक किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता बालोतरा जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजेंद्र बोराणा के नेतृत्व में दुग्ध अभिषेक रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से भाजपा की जीत की प्रार्थना की गई। प्रधानमंत्री व विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत से भाजपा की सरकार बने एवं नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करें। साथ ही भगवान शिव से प्रार्थना की गई कि देश में सुख शांति बनी रहे एवं प्रदेश में अच्छी बरसात हो।
भाजपा नेता बोराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है एवं आने वाले वर्षों में देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है विश्व में भारत की पहचान एक शक्तिशाली भारत के रूप में स्थापित कर देश की 140 करोड़ जनता को गर्व एवं स्वाभिमान के साथ जीने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
03 Jun 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
