Robert Vadra को गिरफ्तार करने पर रोक की अवधि बढ़ी
जोधपुर ( court news in hindi jodhpur news rajasthan news ) .राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) में स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी ( sky light hospitality ) एलएलपी कंपनी की याचिका पर अगली सुनवाई ( hearing news ) अब 5 मार्च को होगी। तब तक कंपनी के साझेदार रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra ) और उनकी मां मॉरीन वाड्रा ( Robert Vadra Mother Maureen Vadra ) को गिरफ्तार करने पर पूर्व में ( High Court news ) लगाई गई रोक ( stay ) यथावत रहेगी ( latest nri news in hindi ) ।

जोधपुर ( court news in hindi jodhpur news rajasthan news ) .राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) में स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी ( sky light hospitality ) एलएलपी कंपनी की याचिका पर अगली सुनवाई ( hearing news ) अब 5 मार्च को होगी। तब तक कंपनी के साझेदार रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra ) और उनकी मां मॉरीन वाड्रा ( Robert Vadra Mother Maureen Vadra ) को गिरफ्तार करने पर पूर्व में ( High Court news ) लगाई गई रोक ( stay ) यथावत रहेगी ( latest nri news in hindi )।
अगली तारीख मुकर्रर करने का आग्रह
न्यायाधीश विजय बिश्नोई की एकलपीठ ( High Court news ) में स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी और महेश नागर की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक मेहता ने वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी के नहीं आ पाने पर सुनवाई की अगली तारीख मुकर्रर करने का आग्रह किया। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया राजदीपक रस्तोगी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि महेश नागर मामले में एकतरफा स्थगन आदेश लंबे अरसे से प्रभाव में हैं। अब तक इस मामले में कम से कम 19 बार तारीखें आई, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने उनका प्रतिवाद दर्ज करते हुए अगली सुनवाई 5 मार्च तय की। साथ ही स्पष्ट किया कि इसके बाद अगली तारीख नहीं दी जाएगी।
ईडी के समक्ष पूछताछ
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय बीकानेर जिले के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी एलएलपी कंपनी के साझेदारों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 2 के तहत साक्ष्य एकत्र करने के मामले की जांच कर रहा है। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को कई बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, जिसे लेकर वाड्रा की कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष कंपनी के साझेदार रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मॉरीन वाड्रा ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज