
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर किया गांवों में जनसंपर्क
भोपालगढ़. मानव कल्याण एवं विकास शिक्षण संस्थान जोधपुर की ओर से संचालित राज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में आगामी 25 जून को डांगियावास के पास स्थित राज इंजिनियरिंग कॉलेज प्रांगण में होने वाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह को लेकर कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजूराम चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपालगढ़ क्षेत्र के गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान कस्बे के बस स्टेण्ड पर कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आगोलाई के पूर्व सरपंच एवं राज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट जोधपुर के चैयरमेन डॉ. राजूराम चौधरी ने यहां कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी २५ जून को जयपुर रोड पर डांगियावास के पास स्थित राज इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की प्रेरणा उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जीवन से मिली है और वृहद स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों जोड़े भाग लेकर वैवाहिक बंधन में बंधेंगें। इसके लिए वर-वधु पक्ष से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जाएगी और इसमें शामिल होने वाले युवक-युवतियों का नि:शुल्क पंजीयन 5 जून तक किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए कस्बे के बस स्टेण्ड स्थित संजय फिलिंग स्टेशन पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजूराम चौधरी की मौजूदगी में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिसमें युवा नेता राजेश गहलोत, सामाजिक कार्यकर्ता गणेशराम पचार, कॉमरेड हरीशचंद्र खुडख़ुडिय़ा, शिक्षक नेता भंवरलाल काला व रामलाल जाखड़ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं इसके बाद डॉ. चौधरी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और इस कार्यक्रम सफल बनाने में शरीक होने के लिए पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, कांग्रेसी नेता नारायणराम जाखड़, भैरूलाल देवड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, देहात कांग्रेस जिला महासचिव शिवकरण सैनी, शिक्षक नेता कालूराम मेहरा, पंचायत समिति सदस्य शांति जाखड़, ओमप्रकाश मेघवाल, मोहनराम देवड़ा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। जिसमें डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटकर न्यौता दिया।
Published on:
22 May 2018 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
