scriptVIDEO : जोधपुर में देर रात तेज बारिश, शीतलहर से बढ़ी सर्दी | Rain in Jodhpur | Patrika News

VIDEO : जोधपुर में देर रात तेज बारिश, शीतलहर से बढ़ी सर्दी

locationजोधपुरPublished: Jan 22, 2019 09:45:12 am

जोधपुर. पिछले पांच दिन से लग रहा था सर्दी विदा हो रही है, लेकिन सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते एकाएक मौसम बदला और प्रदेश में मौसम के कई रंग दिखे। जोधपुर में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। दिन में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। देर रात तेज बारिश हुई।

Rain in Jodhpur

Rain in Jodhpur


जोधपुर. पिछले पांच दिन से लग रहा था सर्दी विदा हो रही है, लेकिन सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते एकाएक मौसम बदला और प्रदेश में मौसम के कई रंग दिखे। जोधपुर में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। दिन में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। देर रात तेज बारिश हुई।
वहीं जोधपुर में भी देर रात बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे मौसम में ठंडक हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। सीकर में सुबह कोहरा छाया रहा। बाड़मेर के सेतराऊ, भीलवाड़ा के अमरापुर, बांदीकुई के पीचूपाड़ा और टोंक के देवली में ओलावृष्टि हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई।
मावठ फसलों के लिए अमृत
जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है। मंगलवार को भी एेसी ही स्थिति रहेगी। हालांकि विक्षोभ का असर थोड़ा कम होगा।
अमरसिंह राठौड़, प्रभारी, भारतीय मौसम विभाग जोधपुर
कितना तापमान
माउंटआबू ६.०
फतेहपुर १०.२
उदयपुर १०.२
चूरू ११.०
गंगानगर ११.२
कोटा ११.६
बीकानेर १२.१
जैसलमेर १३.७
अजमेर १४.०
बाड़मेर १४.३
जयपुर १४.७
जोधपुर १४.८

सरसों व गेहंू की फसल पककर तैयार है, बारिश से नुकसान नहीं है। बल्कि पछेती फसलों में इसका फायदा होगा।
पीसी मीणा, कृषि उपनिदेशक, अलवर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो