शहर में दो दिनों से हो रही तेज बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। बीजेएस स्थित न्यू रूपनगर में करीब तीन-चार फीट तक पानी भरा होने से लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। घरों में बारिश व सीवरेज का पानी भरने के साथ तीन दिनों से बिजली बंद होने के कारण कई घरों के लोग पलायन करने लगे है।
ये कहना है...
दो दिनों से बिजली बंद
क्षेत्र के घरों में पिछले दो दिनों से बिजली भी बंद पड़ी है। सीवरेज व बारिश का पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है। जिससे क्षेत्र के लोग घरों में कैद हो रखे है।
हुकमसिंह हापासर- क्षेत्रवासी
दो दिनों से बिजली बंद
क्षेत्र के घरों में पिछले दो दिनों से बिजली भी बंद पड़ी है। सीवरेज व बारिश का पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है। जिससे क्षेत्र के लोग घरों में कैद हो रखे है।
हुकमसिंह हापासर- क्षेत्रवासी
स्थाई समाधान नहीं होने से समस्या
नगर निगम दक्षिण के वार्ड 78 के न्यू रूपनगर, सुल्ताननगर व नट बस्ती में बारिश के समय पानी भराव की समस्या रहती है। आरटीओ नाले का स्थाई समाधान नहीं होने से इन क्षेत्रों में पानी भर जाता है। प्रशासन को अवगत करवाया है।
महिपाल सिंह खांगटा- पार्षद
प्रशासन नहीं लेता सुध
आरटीओ नाले की समस्या से प्रशासन अवगत होने के बावजूद इसकी सुध नहीं ले रहा। जिसकी वजह से इन क्षेत्रों के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है। ये समस्या हर साल आती है, लेकिन प्रशासन लॉलीपॉप पकड़ा कर समय निकाल देते है। अगर जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारी इस और ध्यान दे तो समस्या से निजात मिल सकती है।
गोपाल सिंह भलासरिया- समाजसेवी
नगर निगम दक्षिण के वार्ड 78 के न्यू रूपनगर, सुल्ताननगर व नट बस्ती में बारिश के समय पानी भराव की समस्या रहती है। आरटीओ नाले का स्थाई समाधान नहीं होने से इन क्षेत्रों में पानी भर जाता है। प्रशासन को अवगत करवाया है।
महिपाल सिंह खांगटा- पार्षद
प्रशासन नहीं लेता सुध
आरटीओ नाले की समस्या से प्रशासन अवगत होने के बावजूद इसकी सुध नहीं ले रहा। जिसकी वजह से इन क्षेत्रों के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है। ये समस्या हर साल आती है, लेकिन प्रशासन लॉलीपॉप पकड़ा कर समय निकाल देते है। अगर जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारी इस और ध्यान दे तो समस्या से निजात मिल सकती है।
गोपाल सिंह भलासरिया- समाजसेवी