
Shuddh ka yuddha :Mahila Pg college Girls presented street play
जोधपुर. शाम का समां, सुहाना मौसम, सैर सपाटा और नुक्कड़ नाटक देखते जोधपुराइट्स की रौनक। यह शहर के शास्त्री सर्किल पर पेश किए गए आकांक्षा सिंहल लिखित व निर्देशित नाटक मतदान है सबका अधिकार हास्य नाटक का दृश्य था। महिला पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकांक्षा सिंहल लिखित व निर्देशित इस नाटक में कलाकारों ने चुहल के संग मतदान का महत्व बताया। नाटक में फिल्मी संवादों के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का दृश्य खूबसूरत बन पड़ा तो जो मतदान के दिन छुट्टी मनाना चाहने वालों को मतदान करने की अहमियत बताई गई। प्रस्तुत नाटक में मतदान के साथ ही रक्तदान, नेत्रदान और कन्यादान का भी महत्व बताया गया।
किरदार व अदाकारी
नाटक में साक्षी जोशी व हिमान उपाध्याय ने होस्ट, खुशबू पंवार ने मंजू, निशिता गोयल ने चंगू, आयशा नाज ने बहन, निकिता रांकावत ने भाई, प्रीतिकौर ने माता, सपना माथुर ने बूथ ऑफिसर रमेश, नेहा राठौड़ ने ऑफिसर के किरदार में अदाकारी की। वहीं आरती राठौड़ ने वोटर, आशिका ने वोटर-2, सीमा इसरानी, संगीता आसेरी, ओएशीन व दिव्या पंवार ने 7 दिसंबर 2018 के बैनर होल्डर, वंदना राठौड़ व वर्षा ने जनता की भूमिका निभाई। जबकि पायल ने रक्तदान प्रचारक, निकिता ने नेत्रदान प्रचारक और शोभा ने कन्यादान प्रचारक होल्डर दिखा कर सामाजिक सरोकार का संदेश भी दिया। इस तरह हर उम्र्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इनमें युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थे। नाटक में टीम के सदस्यों ने रोचक व मनोरंजक नाटक के माध्यम से जनता को फाल्स न्यूज के खिलाफ जागरुक किया। उन्होंने फेक न्यूज पर विश्वास न करने की बात कही।
अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ
कार्यक्रम के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय के ब्राण्ड एम्बेसेडर चित्रकार अमित जोशी ने को अच्छी छवि का उम्मीदवार चुनने और अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ दिलवार्ई। इस मौके जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट पर मतदान करने का तरीका बताया। टीम में शहर विधानसभा क्षेत्र से टीम एक्टिविटी प्रभारी जेठाराम विश्नोई, सहायक अभियंता अशोक गोयल और दीपक माथुर ने मतदाताओं को जागरुक किया।
Published on:
29 Nov 2018 08:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
