6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए हाईकोर्ट ने एक मामले में बड़ी राहत दी है। जानें ....

2 min read
Google source verification

जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों की मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के मामले में जिला परिषद् जोधपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नेमाराम चौधरी को निलम्बित करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए निलम्बन आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रजाक खान हैदर और फोजाराम खोथ ने पैरवी करते हुए तर्क दिया कि याचिकाकर्ता की ग्रामीणों के प्रदर्शन में कोई भूमिका नहीं थी।

मौलिक अधिकारों का हनन

उनकी मंशा केवल जनहित में ग्रामीणों की समस्या पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की थी। निलम्बन आदेश विधिक प्रक्रिया अपनाए बिना जारी किया गया है, जो कि विधिविरुद्ध, मनमाना और याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है।

प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की एकलपीठ ने निलम्बन आदेश के प्रभाव एवं क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाते हुए पंचायतीराज विभाग के प्रमुख सचिव और जोधपुर परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले को कोटा संभाग में किया जाए शामिल, किरोड़ी लाल ने CM के सामने रखी डिमांड

अभिव्यक्ति की आजादी मौलिक अधिकार

याचिकाकर्ता ने निलम्बन आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की। इसमें बताया कि व्यापक जनहित से जुड़ी किसी जनसमस्या पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना सेवा नियमों का कतई उल्लंघन नहीं है, बल्कि अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में प्रत्येक नागरिक को संविधान प्रदत्त गारंटीकृत मौलिक अधिकार है।

कर्मचारी संगठनों ने जताया था विरोध

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पोस्ट के बाद 8 सितंबर को सहायक प्रशासनिक अधिकारी को निलम्बित करने पर कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का रुख किया था। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी जिला संगठन ने गत दिनों मुंह पर पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। फिर आंदोलन तेज करते हुए सभी जिलों में ज्ञापन दिए गए। राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने भी महापड़ाव की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कब खत्म होगा बारिश का दौर? IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; आज इन जिलों में बारिश