31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NATIONAL SCHOOL GAMES में पहली बार राजस्थान को 6 खेलों की मेजबानी

- जोधपुर सहित जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर को मिला आयोजन का जिम्मा - जोधपुर कराएगा टेनिस का टूर्नामेंट, देशभर से आएंगे हज़ारों खिलाड़ी

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Aug 12, 2023

NATIONAL SCHOOL GAMES में पहली बार राजस्थान को 6 खेलों की मेजबानी

NATIONAL SCHOOL GAMES में पहली बार राजस्थान को 6 खेलों की मेजबानी

जोधपुर।

स्कूल गेम्स ऑफ फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से इस बार नेशनल गेम्स राजस्थान के लिए खास होंगे। एसजीएफआई की ओर से पहली बार राजस्थान को 6 खेलों की मेजबानी सौंपी गई है। इसमें जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर व श्रीगंगानगर में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। गत 14-15 जुलाई को दिल्ली में एसजीएफआई की मीटिंग में निदेशालय बीकानेर के प्रतिनिधि की ओर से प्रस्ताव रखने पर राजस्थान को 6 खेलों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। इन खेल स्पर्धाओं के राजस्थान में होने से यहां देशभर के हजारों की संख्या में खिलाड़ी खेलने आएंगे व प्रदेश में नेशनल स्कूली खेलों के लिए अलग माहोल बनेगा।

----

इन शहरों को मिली जिम्मेदारी

- जोधपुर: टेनिस 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग।

- बाड़मेर= बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्रा वर्ग

- जयपुर: कबड्डी 17 वर्ष छात्रा वर्ग।

- बीकानेर: वेट लिफ्टिंग 19 वर्ष छात्र-छात्रा । सॉफ्टबॉल 17 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग।

- श्रीगंगानगर: जुडो 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग।

---------

कैलेण्डर के अनुसार 33 खेलों की ही प्रतियोगिताएं होंगी

वर्ष 2023-24 का कैलेंडर हाल ही में एसजीएफआई के अध्यक्ष दीपक कुमार ने जारी किया है, जिसमें 43 खेल ही दर्शाएं गए हैं। इस बार उन खेलों को ही शामिल किया है, जिनकी ओलंपिक, एशियन व कॉमनवेल्थ में प्रतियोगिताएं होती है। पिछले वर्ष प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से 37 व 48 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। इस बार के एसजीएफआई के कैलेंडर के अनुसार अगर प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी, तो 33 खेलों की ही प्रतियोगिता होगी, 15 खेलों को राज्य कैलेंडर से बाहर किया जा सकता है।

------------

बजट आवंटन की मांग

राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार से इस वर्ष स्कूली नेशनल गेम्स करवाने व प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए बजट आवंटन की मांग की गई है। राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य के खेलों का विकास होगा।

---

Story Loader