scriptRajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन, अगले 5 दिन के लिए जारी हुआ ALERT | Rajasthan Weather: Anti-cyclonic circulation formed over western Rajasthan, ALERT issued for next 5 days | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन, अगले 5 दिन के लिए जारी हुआ ALERT

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है, जिससे हवा उल्टी घूमती है। पढ़ें ताजा मौसम अपडेट।

जोधपुरMay 16, 2024 / 10:21 am

Santosh Trivedi

imd alert
राजस्थान के जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को तेज गर्मी रही। तापमान अधिक होने, नमी बढ़ने और हवा की गति धीमी होने से गर्मी का असर काफी अधिक रहा। फलोदी और जैसलमेर में पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जोधपुर में 42.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन लू चलने की चेतावनी जारी की है।

पश्चिमी हवा भी चलेगी

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है, जिससे हवा उल्टी घूमती है। वायुमण्डल की ऊपरी और निचली परतों के मध्य हवा का संचरण कम होने से धरती की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और तापमान में तेजी से इजाफा होता है। इसके अलावा पश्चिमी हवा भी चलेगी जो पाकिस्तान की शुष्क व गर्म धरती से गर्मी लेकर आती है। सप्ताहांत में पारा 46 से 47 डिग्री पहुंचने की आशंका है।

शहर में दिन में रही तेज गर्मी

जोधपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा। सुबह हवा में 47 फीसदी नमी थी। चटख धूप निकलने से सुबह से ही गर्मी शुरू हो गई। सुबह दस बजे घरों के बाहर रखे वाहन धूप में तपने लग गए। दोपहर 12 बजे मानो आसमां से जलती लपटें आ रही थी। अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंचा। इस दौरान आपेक्षिक आर्द्रता 25 फीसदी रही। दिन भर तीखी धूप निकली रही। हवा बंद होने से शाम ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली। शहरवासी बेहाल होते रहे। बगैर कूलर और एसी के रहने वाले लोग पसीना पसीना होते रहे।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan Weather: पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन, अगले 5 दिन के लिए जारी हुआ ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो