31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2022 : आज गणेश चतुर्थी पर पूजन का दुर्लभ संयोग… जानिए शुभ मुहूर्त

प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव आज , रातानाडा गणेश मंदिर में 71 हजार लड्डू भक्तों को होंगे वितरित

2 min read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2022 : आज गणेश चतुर्थी पर पूजन का दुर्लभ संयोग... जानिए शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022 : आज गणेश चतुर्थी पर पूजन का दुर्लभ संयोग... जानिए शुभ मुहूर्त

जोधपुर. भगवान गणेश का जन्मोत्सव बुधवार को गणेश चतुर्थी के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के सभी प्राचीन गणेश मंदिरों में महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है । घरों में गणेशजी के प्रिय मोदक व चूरमे का भोग लगाया जाएगा । विद्याशाला चांदपोल के पास सिद्धेश्वर गणेश मंदिर, सोजतीगेट स्थित गढ़ लम्बोदर, जूनीधान मंडी स्थित गुरु गणपति मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। गोलबिल्डिंग सर्किल पर ओमशक्ति संगठन की ओर से गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । महाराष्ट्र समाज की ओर से शास्त्रीनगर डी सेक्टर स्थित समाज के भवन में 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक 117 वें सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। समाज के सचिव अजय सोहोनी ने बताया कि उत्सव में 1 सितम्बर को स्मिता माहुरकर का मराठी एकपात्री नाट्य, 2 व 3 सितम्बर को हिन्दी नाटक, 4 सितम्बर को आपला दिवस, 6 व 7 सितम्बर को मराठी नाटक का मंचन किया जाएगा। सुबह 11 बजे व शाम 8 बजे बप्पा की आरती होगी।

रातानाडा मंदिर में सुबह 5 बजे महाआरती

गणेश मंदिर रातानाडा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में रिद्धि - सिद्धि सहित गणेश प्रतिमा का ऋतुपुष्पों से विशेष शृंगार किया जाएगा । मंदिर में सुबह पांच बजे व शाम 7.15 बजे महाआरती होगी । मन्दिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को सुबह की आरती के पश्चात पंचमेवा चूरमा एवं विभिन्न तरह के व्यंजनों से बने 71 हजार लड्डूओं एवं विभिन्न तरह के मिष्ठान ऋतु फलों , मेवों का भोग लगाकर सभी भक्तों को वितरित किए जाएंगे। ध्वजा रोहण कार्यक्रम 10.15 पर होगा । दस दिवसीय गणेश महोत्सव में प्रथम दिन फूलमण्डली होने के कारण चतुर्थी को पूरे दिन फूल मालाएं नहीं बढ़ाई जाएगी।

यहां भी होंगे आयोजन

गणेश महोत्सव समिति गणेश मन्दिर गणेश चौराहा प्रताप नगर की ओर से बुधवार की शाम 7.15 बजे आरती और भगवान गणेश को 151 किलो का एक लड्डू का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।

गणेश उत्सव कब से कब तक

गणेश महोत्सव आरंभ- बुधवार, 31 अगस्त

अनंत चतुदर्शी (गणेश महोत्सव समापन)- शुक्रवार, 9 सितंबर

गणेश विसर्जन- शुक्रवार, 9 सितंबर

गणेश चतुर्थी को पूजन का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी की तिथि आरंभ: 30 अगस्त, मंगलवार, दोपहर 3:34 मिनट

गणेश चतुर्थी की तिथि समाप्त: 31 अगस्त, बुधवार, दोपहर 3:23 मिनट ।

31 अगस्त बुधवार को सुबह 11:05 से दोपहर 1:38 के बीच भगवान गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त है। इस दिन रवि योग सुबह 5:58 से दोपहर 12:12 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में शुभ कार्यों को करना अति उत्तम माना जाता है। इसके बाद 9 सितंबर शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाएगा।

10 साल बाद शुभ संयोग

अबकी बार गणेश जन्म के समय व वार जैसा ही संयोग भाद्र शुक्ल चतुर्थी के दिन बना है । भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि दोपहर के समय बुधवार को रहेगी। ऐसा संयोग इसलिए बना है क्योंकि चतुर्थी तिथि मंगलवार 30 अगस्त को दिन में 3:34 मिनट से लग जा रही है और अगले दिन यानी 31 अगस्त को दिन में 3:23 मिनट तक रहेगी। धार्मिक दृष्टि से इस शुभ संयोग में गणेशजी की पूजा अर्चना करना भक्तों के लिए बेहद कल्याणकारी होगा।

Story Loader