14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं बोर्ड के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट कल, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों के दिल की धड़कन बढऩे लगी है। इसका कारण है रिजल्ट। सोमवार को शिक्षा मंत्री 12वीं बोर्ड के साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। तो कल दोपहर 12.30 बजे अपना रिजल्ट जानने के लिए तैयार रहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

May 15, 2017

RBSE 12th boards, RBSC 12th boards results, 12th science and commerce results declared, exam results, rajasthan board exams results, results 2017, rajasthan education department, jodhpur news

RBSE 12th boards, RBSC 12th boards results, 12th science and commerce results declared, exam results, rajasthan board exams results, results 2017, rajasthan education department, jodhpur news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार दोपहर 12.30 बजे बारहवीं बोर्ड साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस बार परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। इसी वर्ष दो मार्च से शुरू हुई इस परीक्षा में गत वर्ष परिणाम विज्ञान वर्ग में 90.98 प्रतिशत रहा था तो कॉमर्स में 88.़22 प्रतिशत पर आकर थम गया। बारहवीं बोर्ड में साइंस,कॉमर्स व आर्ट्स मिलाकर कुल 41 हजार 336 परीक्षार्थी बैठै हैं।

जॉब : 24 हजार लोग बनना चाहते हैं स्टेनोग्राफर

यह परीक्षा जोधपुर में 233 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। जिसमें 34 निजी विद्यालयों,16 संवेदनशील व 16 अति संवेदनशील केन्द्रों पर जिला कलक्टर की ओर से माइक्रो ऑब्जवर लगाए गए थे। एक आंकलन के मुताबिक गत वर्ष ़ जिले में विज्ञान का रिजल्ट 1.28 तो कॉमर्स का 2.77 बढ़ा, राज्य स्तर पर साइंस में एक भी मेरिट नहीं आई थी। कॉमर्स में एक ही मेरिट हाथ लगी थी।

सरकारी स्कूप्रदेश की उच्च शिक्षा में सबसे बड़ी व ऐतिहासिक कार्रवाई, जेएनवीयू के 34 असिस्टेंट प्रोफेसर बर्खास्त!

ल से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद इस बार शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर सरकारी स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की विशेष तैयारी के लिए कैंप लगाया था। उम्मीद है कि एेसे में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार सुधरेगा। जबकि कई जगह गांवों में विषय व्याख्याताओं के पद भी खाली थे। स्कूल में सब्जैक्ट होने के बावजूद सरकार ने संबंधित अध्यापक स्कूल में नियुक्त नहीं किया।

ये भी पढ़ें

image