script

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोंद्वार के लिए सीएम गहलोत से मिले आरसीए अध्यक्ष

locationजोधपुरPublished: Feb 09, 2021 11:00:19 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

राज्य बजट 2021-22 में बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जोधपुर के जीर्णोद्धार के लिए बजट प्रावधान का आग्रह किया

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोंद्वार के लिए सीएम गहलोत से मिले आरसीए अध्यक्ष

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोंद्वार के लिए सीएम गहलोत से मिले आरसीए अध्यक्ष

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोंद्वार के लिए सीएम गहलोत से मिले आरसीए अध्यक्ष

जोधपुर. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर आगामी राज्य बजट 2021-22 में बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जोधपुर के जीर्णोद्धार के लिए बजट प्रावधान का आग्रह किया। मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत कराया कि बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण को स्टेडियम के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की आवश्यकता है इससे स्टेडियम के रिनोवेशन का कार्य आगामी छह माह में पूर्ण हो सकेगा। यह स्टेडियम आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के अनुरूप तैयार होगा। जीर्णोद्धार का कार्य समय पर पूर्ण होने से स्टेडियम में वर्ष 2022 में आईपीएल मैच करवाए जा सकेंगे। वर्ष 2021 में घरेलू मैच जैसे रणजी एवं बीसीसीआई के फ स्र्ट ग्रेड मैचों का भी आयोजन हो सकेगा। जिससे स्थानीय क्रिकेट और यंग क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा।
स्टेडियम के कार्य के सम्बन्ध में 7 जनवरी एवं 25 जनवरी को जोधपुर जिला प्रशासन और आरसीए के बीच हुई संयुक्त बैठकों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। साथ ही जयपुर के नए स्टेडियम जिसके बारे में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहमति दी गई है, उसे लेकर भी चर्चा की। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सलाहकार एवं पूर्व आइएएस जीएस संधू एवं राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो