scriptRAILWAY–रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें | reet exam special trains to run from 28th | Patrika News

RAILWAY–रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

locationजोधपुरPublished: Sep 23, 2021 10:47:30 pm

Submitted by:

Amit Dave

– अनारक्षित होंगी ट्रेनें
– 35 अधिकारी विभिन्न स्टेशनों पर होंगे तैनात

RAILWAY--रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

RAILWAY–रीट परीक्षार्थयों के लिए 25 से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

जोधपुर।

रेलवे की ओर से राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जोधपुर मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रीट परीक्षा को देखते रेलवे अधिकारियों को व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी दी है। जोधपुर रेल मण्डल पर विभिन्न स्टेशनों से दूसरे रेलवे स्टेशनों के लिए 16 रीट स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके अलावा प्रमुख स्थानों को जोडऩे वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर अभ्यार्थियों को सुविधा दी जाएगी। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मण्डल के 35 रेलवे अधिकारियों को विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया गया है, जो ट्रेन संचालन सुचारु रूप से चलाने और यात्रीभार की स्थिति पर नजर रखते हुए व्यवस्था बनाने संबंधी निर्णय लेंगे। रेलवे स्टेशनों पर आसानी से टिक ट प्राप्त करने के लिए सभी टिक ट काउन्टर खुले रहेंगे।
प्रमुख ट्रेनें
– गाडी संख्या 04715 बीकानेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 25 सितम्बर को बीकानेर से रात 12.05 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को सुबह 6.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04716 भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल 26 सितम्बर को भगत की कोठी से रात 10.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 09777 जयपुर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 25 सितम्बर को जयपुर से रात 9.15 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को अलसुबह 3 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09778 भगत की कोठी-जयपुर परीक्षा स्पेशल 26 सितम्बर को भगत की कोठी से रात 8 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को अलसुबह 3.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल 25 सितम्बर को जोधपुर से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808 जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 27 सितम्बर को जैसलमेर से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाडी संख्या 09673 भगत की कोठी-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 25 सितम्बर को भगत की कोठी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09674 बाड़मेर- भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 27 सितम्बर को बाड़मेर से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 09681 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल 25 व 26 सितम्बर को जोधपुर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 10.25 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09682 बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल 26 व 27 सितम्बर को बाड़मेर से रात 12.20 बजे रवाना होकर अलसुबह 5.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो