BANK---रिटायर्ड बैंककर्मियों ने मनाया एआईआरबीईए का स्थापना दिवस
- वार्षिक रिपोर्ट सहित विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

जोधपुर।
ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईआरबीए) का 30वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को प्रताप नगर स्थित महिला महाविद्यालय सभागार में मनाया गया। एसोसिएशन सचिव डीके परयानी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि एसोसिएशन हमेशा बैंक कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्यों के लिए तत्पर रहेगी। अभी भी पेंशन का समय-समय पर अद्यतन, पारिवारिक पेंशन में वृद्धि , महंगाई भत्ते की विसंगति दूर करने जैसी अन्य कई मांगों के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और संघर्ष करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव महाजन ने पेंशन की डिमांड की सराहना की। कार्यक्रम में सभी बैंकों के सेवानिवृत सदस्यों की संपर्क सूत्रों के संकलन की डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम में एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रमुख बैंकों के सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में एसोसिएशन अध्यक्ष एसएन पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन एसोसिएशन के संगठन सचिव बनराज मूथा ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज