script

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल बढ़ा रही परेशानियां

locationजोधपुरPublished: Oct 05, 2018 12:45:20 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

फलोदी. रोडवेज बसों की चल रही चक्काजाम हड़ताल गुरुवार को लगातार अठारहवें दिन व फलोदी डिपो के कर्मचारियों का धरना आज बीसवें दिन भी जारी रहा।

Roadways Workers Strike

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल बढ़ा रही परेशानियां

फलोदी. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त मोर्चा के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर गत २७ जुलाई को हुए समझौते को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर रोडवेज बसों की चल रही चक्काजाम हड़ताल गुरुवार को लगातार अठारहवें दिन व फलोदी डिपो के कर्मचारियों का धरना आज बीसवें दिन भी जारी रहा। रोडवेजकर्मियों की बेमियादी हड़ताल के चलते यात्री परेशान हैं और उन्हें मजबूरन निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है।मोर्चा के सुखराम चौधरी सहित कर्मचारियों ने धरने के दौरान राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन में रोडवेज कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों के समान सातवां वेतनमान, वेतन, भत्ते व पेंशन देने, रिक्त पदों को भरने, नई बसें चलाने, बकाया पेंशन एवं अन्य भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों पर २७ जुलाई को हुए समझौते को तत्काल लागू करने की मांग की है तथा मांगपत्र पर कार्रवाई होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है। रोडवेज बसों की चक्काजाम हड़ताल के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं तथा निगम को भी रोजाना लाखों रुपए के राजस्व से वंचित रहना पड़ रहा है। (कासं)

ट्रेंडिंग वीडियो