
live performer pallavi
जोधपुर के व्यास इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एज्युकेशन में चल रहे दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या 'कल्चरल एण्ड बॉलीवुड नाइट' में जलवा बिखेरने बॉलीवुड के कलाकार सनसिटी पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार दोपहर रॉक स्टार सैम व लाइव परफॉर्मर पल्लवी जोधपुर पहुंच गए।
कार्डिनेटर डॉ. नैमा ने बताया कि 'स्पार्क-2016' की सांस्कृतिक संध्या के तहत शुक्रवार को आयोजित की जाने वाली 'मेगा नाईट' में बॉलीवुड कलाकार शिरकत कर रहे हैं। इस मेगा नाईट का मुख्य आकर्षण इंडियाज गॉट टेलेंट में अपना जलवा दिखाने वाले ऑडिसा प्रिंस डांस ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुति सहित एक्टर व मॉडल रोज अलिशा, कैलेण्डर गर्ल एवं मॉडल कंचन तौमर की मॉडलिंग, रॉक स्टार सैम व लाइव परफॉर्मर पल्लवी के गायन के साथ महेश दुबे की गुदगुदा देने वाली हास्य कविताएं रहेंगी।
Published on:
08 Apr 2016 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
