scriptRs 20 lakh seized from farmer in SUV | एसयूवी में किसान से 20 लाख रुपए जब्त | Patrika News

एसयूवी में किसान से 20 लाख रुपए जब्त

locationजोधपुरPublished: Oct 29, 2023 11:51:21 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- पाली हाइवे पर कांकाणी-निंबला नाका पर पुलिस व एफएसटी की कार्रवाई, आयकर विभाग को दी सूचना

,
एसयूवी में किसान से 20 लाख रुपए जब्त,एसयूवी में किसान से 20 लाख रुपए जब्त
जोधपुर।
विधानसभा चुनाव को लेकर गठित फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम एफएसटी और लूनी थाना पुलिस ने पाली हाइवे पर कांकाणी-निंबला नाका पर तलाशी के दौरान रविवार रात एसयूवी में किसान से 20 लाख रुपए जब्त किए। राशि के संबंध में अग्रिम जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
लूनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कांकाणी-निंबला नाका पर एफएसटी व पुलिस ने शहर आने वाले वाहनों की सघन जांच की। रात करीब आठ बजे पाली से आई एक एसयूवी को रुकवाया। तलाशी लेने पर उसमें एक थैले से 20 लाख रुपए मिले। सेखाला तहसील के सुखमण्डला गांव निवासी भोमाराम पुत्र भोजाराम जाट ने राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। न ही राशि के बारे में कोई रसीद या दस्तावेज पेश किए। इस पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 में रुपए जब्त कर लिए। साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित किया गया।
पुलिस का कहना है कि राशि भोमाराम की है। जो किसान है। उसके 350 बीघा जमीन और कुछ ट्यूबवेल बताए जाते हैं। वह पाली से गांव लौट रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.