8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने 20 साल पहले बासनी थाने के हवालात में गुजारी थी रात

- पुलिस ने पकड़कर बासनी थाने ले जाकर डाला था हवालात में

2 min read
Google source verification
Salman had spent 20 years in the custody of the Basani police station

- वन विभाग के दफ्तर में दिखाई थी अकड़

बासनी (जोधपुर). बीस साल पहले जोधपुर जिले की लूणी तहसील के कांकाणी गांव की सरहद में काले हिरणों का शिकार करने करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोर्ट के सजा सुनाने के बाद जेल भेज दिया। इस प्रकरण से जुड़े मामलों में सलमान ने 20 साल पहले एक रात बासनी थाने के हवालात में भी गुजारी थी।

बासनी थाने में तब पदस्थ पुलिसकर्मियों से बात की तो उस समय की सलमान के पहली बार हवालात में रहने की कहानी सामने आ गई। गौरतलब है कि तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक पाटनी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए सलमान के बासनी थाने में पकड़कर ले जाया गया था। पुलिस ने सलमान की तलाश में उम्मेद पैलेस में दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला।

उसके बाद सलमान वन विभाग के दफ्तर में वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ था। जहां उसके और शिकार के समय काम में लिए गए वाहन जिप्सी के ड्राइवर हरीश दुलानी के बयान हुए थे। जिस पर सलमान के हस्ताक्षर करने में आनाकानी की लेकिन बाद में हस्ताक्षर करने पड़े। सलमान में अकड़ इस तरह थी कि वह उस दौरान वन अधिकारी के सामने आराम से सामने वाली टेबल पर टांग रख कर बैठा था। बासनी थाने में तब पदस्थ पुलिसकर्मियों से बात की तो उस समय की सलमान के पहली बार हवालात में रहने की कहानी सामने आ गई।

उन्हीं बयानों पर इस केश में बाद में कोर्ट में लंबे समय तक जिरह भी हुई। उसी दौरान हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े मामले में ही सलमान को एक रात बासनी थाने लेकर आए थे, यहां एक रात उसे हवालात में रखा था। उसके बाद अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। उसके बाद उसकी जमानत हो गई थी। जब सलमान को कानून का कोई खास भय नहीं था।