
Salman Khan, verdict on salman khan, Jodhpur Court, Salman Khan in Jodhpur jail, black buck poaching case, Sanjay Dutt, sanjay dutt in jail, sanjay dutt and salman khan patchup, jodhpur news
Kailash Saraswat/जोधपुर. देश भर में सलमान के करोड़ों फैंस में यह अपवाह फैल गई है कि क्या सलमान साढ़े तीन साल जेल में रहेगा। सलमान के फैंस को यह डर सता रहा है कि कहीं सलमान के खास दोस्त संजय दत्त की तरह उसको भी साढ़े तीन साल तक जेल में बिताने पढ़ सकते हैं। बता दें कि सलमान के खास दोस्त और बॉलीवुड सितारे संजय दत्त को भी मुंबई बम ब्लास्ट मामले में 5 साल की सजा हुई थी इस कारण उसे साढ़े तीन साल जेल में रहना पड़ा था। इधर गुरुवार को सलमान को भी 5 साल की सजा हुई है। इस तरह क्या सलमान भी साढ़े तीन साल से ज्यादा समय तक जेल में रहेगा?
क्यों अलग है संजय दत्त का मामला
संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट जैसे संगीन मामले में सजा हुई थी और उसको मुंबई उच्च न्यायालय तथा सुप्रीम कोर्ट तक राहत नहीं मिली थी। जबकि सलमान के मामले में ऐसा नहीं है सलमान खान का मामला काले हिरण करने का मामला दर्ज है। उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत आरोप तथा सजा मिली है जो कानून की नजर में संजय दत्त पर लगे आरोप से बिलकुल अलग है। सलमान को राहत मिलने की पूरी संभावना है। आज सलमान की सुनवाई जिला न्यायालय में होगी यहां जमानत नहीं मिलती है तो राजस्थान उच्च न्यायालय में अपील होगी। यदि भी वहाँ भी राहत नही मिलती है तो सलमान खान के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले है वह वहां जाएगा। इस तरह सलमान खान का मामला पूरी तरह से संजय दत्त से जुदा है।
सलमान मामले की सुनवाई करने वाले जज का तबादला
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार रात जिला न्यायालयों के जजों की तबादला सूची जारी की। इसमें जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायालय में सलमान की सजा के स्थगन की अपील की सुनवाई करने वाले डिस्ट्रिक्ट जज का तबादला हो गया है। तबादला सूची के अनुसार जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर रविंद्र कुमार जोशी का स्थानांतरण सिरोही किया गया है। जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायालय के जज के पद पर भीलवाड़ा से चंद्रकुमार सोनगरा का तबादला किया गया है। इसी कोर्ट में शनिवार को सलमान की सजा के स्थगन अपील की अर्जी पर सुनवाई होनी है।
Updated on:
07 Apr 2018 09:12 am
Published on:
07 Apr 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
