scriptपुणे में प्रदर्शन से पहले जोधपुर में अभ्यास किया सारंग टीम ने | Sarang team practiced in Jodhpur before the performance in Pune | Patrika News

पुणे में प्रदर्शन से पहले जोधपुर में अभ्यास किया सारंग टीम ने

locationजोधपुरPublished: Oct 27, 2021 08:56:13 pm

– दो साल पहले दिवाली के दिन जोधपुर में किया था एरोबेटिक डिस्पले

पुणे में प्रदर्शन से पहले जोधपुर में अभ्यास किया सारंग टीम ने

पुणे में प्रदर्शन से पहले जोधपुर में अभ्यास किया सारंग टीम ने

जोधपुर. भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर एरोबेटिक डिस्पले टीम ‘सारंग’ ने हाल ही पुणे में एरोबेटिक डिस्प्ले से पहले जोधपुर के मुक्ताकाश में अभ्यास किया। एयरफोर्स स्टेशन व आसपास के ग्रामीण हिस्सों में उड़ते हुए कलाबाजियां दिखाते लालरंग के हेलीकॉप्टर देखकर लोग विस्मित हो गए।
दरअसल दक्षिण भारत में लौटते हुए मानसून के कारण आसमां साफ नहीं होने से सारंग टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में अभ्यास के लिए टीम को हमेशा की तरह जोधपुर का नीला आसमां याद आया। सारंग टीम के चारों हेलीकॉप्टर्स ने सुबह के समय फुल ड्रेस रिहर्सल की। इस दौरान लोगों ने छत पर चढकऱ सारंग हेलीकॉप्टर्स के वाइन ग्लास फॉरर्मेशन, क्लोज फॉरर्मेशन, डबल क्रॉस, 90 डिग्री टर्न, सिग्नेचर फॉरर्मेशन सहित हैरतअंगेज कलाबाजियां देखी। फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद टीम रवाना हो गई और गत दिनों पुणे में सात दिनों तक एरोबेटिक डिस्प्ले किया। इससे पहले वायुसेना दिवस के मौके 8 अक्टूबर को सारंग टीम ने हिंडन एयरबेस पर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा हाल ही इस टीम ने गुजरात के वडोदरा व जामनगर में भी प्रदर्शन किया था।
ताजा हो गई पुरानी यादें
सारंग टीम एरोबेटिक डिस्प्ले के लिए दो साल पहले दिवाली के मौके पर जोधपुर आई थी। यहां तीन दिनों तक टीम ने प्रदर्शन किया था। टीम का रिहर्सल देख जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के आस पास रहने वाले लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई।
18 साल पहले बनी थी टीम
सारंग टीम की स्थापना अक्टूबर 2003 में हुई थी। इसमें चार एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव हैं। सारंग टीम विदेशों में भी करतब दिखा चुकी है। सभी हेलीकॉप्टर मोर की आकृति के होने के कारण इनका नाम सारंग रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो