scriptकॉलेज स्टूडेंट अपनी आर्ट से दे रहे कोरोना से लडऩे का संदेश | Send to contest from college students to give their art at close quar | Patrika News

कॉलेज स्टूडेंट अपनी आर्ट से दे रहे कोरोना से लडऩे का संदेश

locationजोधपुरPublished: Mar 26, 2020 10:09:32 pm

-कोरोना से डरे लोगों के जीवन में अपनी रचनाओं से भर रहे खुशियों के रंग

कॉलेज स्टूडेंट अपनी आर्ट से दे रहे कोरोना से लडऩे का संदेश

कॉलेज स्टूडेंट अपनी आर्ट से दे रहे कोरोना से लडऩे का संदेश

जोधपुर. इन दिनों कोरोना के चलते हर कोई घरों में लॉकडाउन है। ऐसे में स्कूल, कॉलेजों में पढऩे वाले शहर के उभरते आर्टिस्ट अपनी कला को घर में ही निखारने में जुटे हैं। कोरोना वायरस से डरे लोगों के चेहरे पर खुशियों के रंग सजाने के लिए आर्टिस्ट तरह-तरह की रचनाएं बना रहे हैं। जिसके माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे का संदेश दे रहे हैं। खास बात यह है कि यह कोई प्रोफेशनल आर्टिस्ट नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट हैं। पेश है ऐसे ही स्टूडेंट की रचनाएं-
मिलकर हमें लडऩा है
परिहार नगर में रहने वाले सुधांशु शर्मा बीएससी सैकेंड इयर में पढ़ाई कर रहे हैं। लिखने व पढऩे का शौक होने के चलते शायरियां गुनगुनाने लगे। यही शौक इन दिनों कविताओं की तरफ भी छाया है। सुधांशु ने घर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए कविता भी लिखी है। जिसमें कोरोना से हमें बचना है, सहयोग सबका रखना है, मिलकर हमें लडऩा है इस बीमारी से हम सबको बचाना है। सरीखी कई कविताएं लिखकर अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
नारी शक्ति की दिखाई झलक

रातनाडा क्षेत्र में रहने वाली आस्था मेघवाल वर्तमान में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है। चित्रकारी का शौक होने के चलते इन दिनों लॉक डाउन के दौरान घर में ही रहकर विभिन्न विषयों पर अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति से लेकर चित्र बनाया। आस्था ने बताया कि खाली समय में जरूरी है कि कुछ क्रिएटिव किया जाए। हम सब मिलकर ही कोरोना को मात दे सकते हैं।
पार्टी ट्रैवल को ना कहें, नमस्तें से काम चलाएं
शहर के लालसागर में रहने वाले महावीरसिंह राजपुरोहित वर्तमान में बीएससी सैकंड इयर में स्टडी कर रहे हैं। कविताएं पिछले तीन वर्षों से कविताएं लिख रहे हैं। कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए कविता लिखी। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। कविता के चुनिंदा शब्द इस प्रकार से हैं। आज देश में दुविधा भारी, चारों तरफ फैली महामारी, सभी तरफ संगीन लड़ाई, युद्ध तीसरा प्रलयंकारी, मास्क सेनेटाइजर का उपयोग कर करें सुरक्षा की पूरी तैयारी…. नमस्ते से काम चलाएं, पार्टी ट्रैवल को ना कहें, भीड़ भाड़ से दूर रहकर, घर में सबको रहना है, देश हित में हम सबको मिलकर सहयोग करना हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो