scriptआरोपी से चाकू, सोने की चेन, चौदह हजार बरामद | sharp weapon, gold chain and fourteen thousand recovered | Patrika News

आरोपी से चाकू, सोने की चेन, चौदह हजार बरामद

locationजोधपुरPublished: Sep 08, 2018 11:15:22 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– हैयर सैलून संचालक की हत्या का मामला- रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आज करेंगे कोर्ट में पेश

आरोपी से चाकू, सोने की चेन, चौदह हजार बरामद

आरोपी से चाकू, सोने की चेन, चौदह हजार बरामद


जोधपुर.
करवड़ थाना पुलिस ने मण्डलनाथ चौराहे से आगे विजयनगर स्कीम में बीयर पिलाने के बाद हैयर सैलून संचालक की हत्या करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी से चाकू, सोने की चेन, चौदह हजार रुपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में दइजर निवासी भारत रैगर (२३) रिमाण्ड पर है। यह अवधि समाप्त होने पर उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमाण्ड के दौरान आरोपी भारत से हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल के साथ ही मृतक से लूटे चौदह हजार रुपए व सोने की चेन बरामद की गई है। आरोपी से वारदात में किसी अन्य के शामिल होने के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक एेसी कोई बात सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि पांच हजार रुपए उधार व सूद के चुकाने के बचने के लिए बाल अपचारी ने टूंट की बाड़ी निवासी हैयर सैलून संचालक राकेश सेन की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने अपने मित्र भारत को साथ लिया था। योजना के तहत दोनों ने गत ३० अगस्त की रात राकेश को विजयनगर स्कीम बुलाकर बीयर पिलाई थी और फिर रस्सी से गला घोंटने के साथ ही चाकू से अंधाधुंध वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गत पांच सितम्बर को वारदात का खुलासा कर भारत को गिरफ्तार व बाल अपचारी को हिरासत में लिया था।
गौरतलब है कि पांच हजार रुपए उधार व सूद के चुकाने के बचने के लिए बाल अपचारी ने टूंट की बाड़ी निवासी हैयर सैलून संचालक राकेश सेन की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने अपने मित्र भारत को साथ लिया था। योजना के तहत दोनों ने गत ३० अगस्त की रात राकेश को विजयनगर स्कीम बुलाकर बीयर पिलाई थी और फिर रस्सी से गला घोंटने के साथ ही चाकू से अंधाधुंध वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गत पांच सितम्बर को वारदात का खुलासा कर भारत को गिरफ्तार व बाल अपचारी को हिरासत में लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो