scriptपितरों की श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष आज से, भूलकर भी ना करें ये काम | Shraddha Paksha from today | Patrika News
जोधपुर

पितरों की श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष आज से, भूलकर भी ना करें ये काम

पितरों की आत्मा की शांति व दिवंगत पूर्वजों के प्रति श्रद्धा से जुड़े पितृपक्ष शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

जोधपुरSep 29, 2023 / 10:30 am

Rakesh Mishra

shraddha_2023.png

,,

जोधपुर। पितरों की आत्मा की शांति व दिवंगत पूर्वजों के प्रति श्रद्धा से जुड़े पितृपक्ष शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसका समापन सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को होगा। पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका श्राद्ध कर्म किया जाता है। पितृपक्ष में पितरों को तर्पण देने और श्राद्ध कर्म करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें

बस आपके पास बचे हैं सिर्फ 2 दिन, फिर रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट


किला रोड अमरनाथ महादेव के पं कमलेश कुमार दवे बताया कि सनातन मान्यता के अनुसार जो परिजन अपना देह त्यागकर चले गए हैं, उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए सच्ची श्रद्धा के साथ जो तर्पण किया जाता है, उसे श्राद्ध कहा जाता है। पं प्रेमप्रकाश ओझा व पं अनीष व्यास के अनुसार, इन 15 दिनों में कोई शुभ कार्य जैसे, गृह प्रवेश, कानछेदन, मुंडन, शादी, विवाह नहीं कराए जाते।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासाः जिस वृद्धा को कैंसर मरीज बता कीमती दवाएं उठाईं, वो चलने में असक्षम, अस्पताल ही नहीं गई



जलाशयों पर तर्पण
पं. सत्यनारायण दवे राजवेदिया ने बताया कि पितृपक्ष में पूर्वजों की मृत्यु तिथि के अनुसार पितरों की आत्मा की शांति के लिए जलाशयों पर तर्पण, पिंडदान और हवन आदि करते हैं। पं रमेश बोहरा ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पदमसागर, कायलाना, रामेश्वर मंदिर के पीछे रघुनाथ बावड़ी, भूतनाथ स्थित जलाशय पर तर्पण कार्यक्रम होंगे।

श्राद्ध की तिथियां
29 सितम्बर पूर्णिमा श्राद्ध
30 सितम्बर प्रतिपदा श्राद्ध,द्वितीया श्राद्ध
01 अक्टूबर तृतीया श्राद्ध
02 अक्टूबर चतुर्थी श्राद्ध
03 अक्टूबर पंचमी श्राद्ध
04 अक्टूबर षष्ठी श्राद्ध
05 अक्टूबर सप्तमी श्राद्ध
06 अक्टूबर अष्टमी श्राद्ध
07 अक्टूबर नवमी श्राद्ध
08 अक्टूबर दशमी श्राद्ध
09 अक्टूबर एकादशी श्राद्ध
11 अक्टूबर द्वादशी श्राद्ध
12 अक्टूबर त्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्टूबर चतुर्दशी श्राद्ध
14 अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या

Hindi News/ Jodhpur / पितरों की श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष आज से, भूलकर भी ना करें ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो