क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10.06 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है।
इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए कितना पड़ेगा असरसीकर। क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10.06 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। चार निवेशकर्ताओं ने ठगी करने वाली वोस्क्रो कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कंपनी से जुड़े लोगों ने चारों पीड़ितों को झांसे में लेकर 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाए थे, लेकिन उन्हें अब तक ना तो कॉइन दिए और ना ही रुपए लौटाए। आरोपियों ने पीड़ितों को हिमाचल प्रदेश के कई ट्यूर करवाए और मीटिंग्स लेते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार रींगस इलाके के रहने वाले शशि कुमार जांगिड़ सहित चार लोगों ने कंपनी से जुड़े घनश्याम योगी निवासी नीमनगर रींगस,, गजानंद योगी निवासी रूपपुरा, थोई, सुभाष यादव निवासी रुपपुरा थोई, राजीव निवासी नरवाना सिटी जिंद हरियाणा, सुभाष शर्मा निवासी सदर मंडी, हिमाचल प्रदेश, राधिका निवासी खन्ना, पंजाब व अभिषेक शर्मा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें- इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए कितना पड़ेगा असर
आरोपियों ने क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे ठगी की है। कंपनी से जुड़े लोगों ने पीड़ितों से कुल 10.06 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी घनश्याम योगी ने उससे कई बार संपर्क कर बार-बार माइंड वॉश कर गारंटी के साथ पैसा इंवेस्ट करवाने का झांसा दिया। कंपनी से जुड़े लोगों ने झांसा दिया कि वोस्क्रो कंपनी का कोरवीयो कॉइन है, जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर 11 महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी। इन्वेस्टमेंट करने के बाद पीड़ितों को आज तक कोई रकम नहीं मिली है। जबकि कंपनी से जुड़े लोगों ने कॉइन का नाम भी डीजीटी कर दिया है। इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों ने रुपए वापस मांगे तो अब कंपनी से जुड़े लोग 60 परसेंट अमाउंट और मांग रहे हैं।
गारंटी के साथ पैसा दिलवाने का झांसा देकर की ठगी
पीड़ित शशि कुमार ने बताया कि 2021 से यह कंपनी चला रहे हैं। आरोपी घनश्याम योगी, गजानंद योगी, सुभाष यादव सहित अन्य आरोपी पीड़ितों की मीटिंग लेकर 100 प्रतिशत गारंटी के साथ दोगुनी रकम देने का वादा कर इंवेस्ट करवाते थे। आरोपियों ने शुरू में वीकली रुपए दिए लेकिन मोटा रुपया इंवेस्ट करने के बाद में रुपए देना बंद कर दिया। पीड़ित शशि कुमार ने बताया कि उसने बैंक से लोन लेकर अन्य साथियों को पैसा दिया है। कई आरोपी फरार चल रहे हैं।
प्लॉट देने का झांसा देकर करवा रहे समझौता, शपथ पत्र ले रहे
नेक्सा एवरग्रीन कंपनी धोलेरा सिटी से जुड़े आरोपी रणवीर बिजारणियां, उपेंद्र बिजारणियां, सुभाष व अन्य आरोपियों के सहयोगी पीड़ित इंवेस्टर्स को धमकियां दे रहे हैं। पूर्व में जिन पीड़ितों ने जनवरी व फरवरी-2023 में मामले दर्ज करवाए थे, आरोपियों के सहयोगी अब उन्हें समझौता करने व गुजरात में प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का झांसा दे रहे हैं। आरोपियों को छुड़वाने के लिए उनके सहयोगी व रिश्तेदार राजीनामे के एफिडेविट को कोर्ट में पेश कर चुके हैं। कोर्ट में कई लोगों के झूठे समझौते के शपथ पत्र भी पेश किए गए हैं।
गोल्ड व जमीन पर लोन लेकर किए थे इन्वेस्ट
नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामले में सीकर जिले के हजारों लोग ठगे गए हैं, इनमें ज्यादातर रिटायर्ड सैनिक, अध्यापक, किसान, दूध बेचने के साथ ही अन्य कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं। आरोपियों ने लोगों को 14 माह में रुपए दोगुने करने का झांसा देकर रुपए इनवेस्ट करवाए। शुरू में आरोपियों ने पीड़ितों की आइडी से खातों में हर मंगलवार को रुपए भी डाले थे, जिससे विश्वास बढ़ा और लोग झांसे में आ गए। पीड़ित अब कर्ज के तले दब गए हैं। बैंक से गोल्ड लोन, केसीसी, पशुओं पर लोन लेकर भी नेक्सा में लाखों रुपए इंवेस्ट कर दिए थे। ऐसे में अब पीड़ित लोन नहीं चुका पा रहे हैं।