scriptफर्नीचर फैक्ट्री से छह बाल श्रमिक छुड़ाए | Six child laborers rescued from furniture factory | Patrika News

फर्नीचर फैक्ट्री से छह बाल श्रमिक छुड़ाए

locationजोधपुरPublished: Mar 16, 2019 01:27:58 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– मालिक व दो ठेकेदार गिरफ्तार

Six child laborers rescued from furniture factory

फर्नीचर फैक्ट्री से छह बाल श्रमिक छुड़ाए

जोधपुर. मानव तस्करी विरोधी यूनिट (पूर्व) ने शुक्रवार रात मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर बनाने की एक फैक्ट्री में दबिश देकर छह बाल श्रमिकों को छुड़ाया और मण्डोर थाने में मामला दर्ज कर मालिक व दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया।
यूनिट प्रभारी व उप निरीक्षक लीलाराम के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुरु चैयर्स कम्पनी नामक फैक्ट्री में बच्चों से बाल मजदूरी कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि अर्जुनसिंह के साथ फैक्ट्री में दबिश दी। वहां छह बच्चे बाल मजदूरी करते पाए गए। इनकी उम्र तेरह से सत्रह साल बताई जाती है। बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के रहने यह बच्चे लम्बे समय से फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे।
पुलिस ने सभी बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और किशोर गृह भिजवाया। साथ ही मण्डोर थाने में बच्चों से मजदूरी करवाए जाने का मामला दर्ज किया गया है। महामंदिर में घांचियों का बास निवासी अभय लोढ़ा और ठेकेदार बिहार निवासी सरफराज और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो