
बैंक ऑफ बड़ोदा में जमा करवाए पांच-पांच सौ के छह जाली नोट
जोधपुर।
बासनी के मरूधर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा में किसी ने पांच-पांच सौ के छह जाली नोट जमा करवा दिए। जांच में जाली मुद्रा पकड़ में आई तो आरबीआइ से मिले दिशा निर्देश पर नोडल पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई। (Fake currency of India)
बैंक ऑफ बड़ोदा के विकास पुत्र कन्हैयालाल बैरवा ने बताया कि गत जुलाई बैंक की मरूधर औद्योगिक क्षेत्र की शाखा में पांच-पांच सौ के छह जाली मुद्रा जमा करवाई गई थी। यह जाली नोट मशीन से गड्डियों में शामिल थे। जांच करने पर जाली नोट पकड़ में आ गए थे। अगस्त माह की जांच रिपोर्ट में आरबीआइ को जाली मुद्रा मिलने की जानकारी दी गई। जांच के बाद आरबीआइ ने स्थानीय बैंक प्रबंधन को पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जाली मुद्रा जमा करवाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह जाली मुद्रा किस व्यक्ति ने किस खाते में जमा करवाई थी।
Published on:
17 Sept 2023 03:02 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
