scriptछह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद | Six tons of iron scrap and 2.5 lakh rupees recovered | Patrika News

छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद

locationजोधपुरPublished: Apr 06, 2021 03:01:39 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद

छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद

छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद,छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद,छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद

छह टन लोहे का स्क्रैप व 2.5 लाख रुपए बरामद
जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने लोहे का 18.25 टन स्क्रैप लेकर पंजाब रवाना होने के बाद खुर्द-बुर्द करने के मामले में झुंझुनूं से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर छह टन लोहे का स्क्रैप व उसको बेचने से मिले 2.50 लाख रुपए बरामद किए।
कमला नेहरू नगर में चीरघर मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद सुवाल गौरी की बासनी में मैसर्स गौरी मेटल्स नामक फैक्ट्री है। गत 12 मार्च को 18.25 मैट्रिक टन लोहे का स्क्रैप एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत ट्रक में भरकर पंजाब में गोविंदगढ़ मण्डी भेजा गया था। जिसकी लागत सात लाख रुपए थी। 16 मार्च को चालक ने फोन कर ट्रक में भरा माल लूटने की जानकारी दी थी। चालक पर संदेह होने पर 20 मार्च को बासनी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
तीन-चार दिन तक तलाश के बाद पुलिस ने झुंझुनूं में टमकौर गांव से चालक रणसिंह सारण पुत्र शीशराम जाट को हिरासत में लिया। उसे जोधपुर लाकर पूछताछ की गई तो स्क्रैप खुर्द-बुर्द करने की पुष्टि हुई। ऐसे में पुलिस ने रणसिंह को गिरफ्तार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो