ग्वार-गम में मंदी, सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव
जोधपुरPublished: Sep 26, 2022 07:34:54 pm
- कृषि मंडी व सर्राफा बाजार भाव


ग्वार-गम में मंदी, सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव
जोधपुर।
जोधपुर की अनाज मंडियों में सोमवार को ग्वारगम व ग्वार में मंदी देखी गई। ग्वारगम में प्रति क्विंटल 350-400 रुपए व ग्वार में प्रति क्विंटल 150-200 रुपए गिरावट रही। प्रमुख मसाला फसल जीरा सहित ईसबगोल आदि अन्य कृषि जिंसों में सामान्य ग्राहकी के कारण भावों में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव सामान्य रहे।