script

सोलर पंप योजना नहीं उतरी जमीन पर, किसान हो रहे परेशान

locationजोधपुरPublished: Apr 12, 2021 06:26:59 pm

ध्यान नहीं दे रही कंपनी

सोलर पंप योजना नहीं उतरी जमीन पर, किसान हो रहे परेशान

सोलर पंप योजना नहीं उतरी जमीन पर, किसान हो रहे परेशान

धुंधाड़ा/जोधपुर. किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही अनुदानित सोलर पंप योजना धरातल पर खरी नहीं उतर रही है। इसकी बानगी लूणी क्षेत्र में करीब ६ माह से एक दर्जन किसानों के खेतों में सोलर पंप लगने के रूप में देखी जा सकती है। जबकि वर्क ऑर्डर जारी होने के तीन माह में सरकार की ओर से अधिकृत की गई कंपनियों को किसान के खेत पर सोलर पंप लगाना जरूरी हैं। किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी यही नहीं थमी, सामान्य वर्ग के करीब तीन हजार किसानों के खेतों में करीब ढाई साल से ये अनुदानित सोलर पंप नहीं लग पाए हैं। ये किसान खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए आए दिन अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं। ज्ञात रहे कि सरकार बिजली की बढ़ती दरों व बिजली की कमी से परेशान किसानों को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराने के लिए सोलर पंप लगवाने पर अनुदान दे रही है। यह अनुदान सभी वर्ग के किसानों के लिए ६० फीसदी है। सरकार हर साल भी जिलेवार इस स्कीम का लक्ष्य निर्धारित करती है और उसके अनुरूप ऑनलाइन किसानों से आवेदन लेकर उनके हिस्से की ४० फीसदी राशि जमा करती है।
कंपनी नहीं दे रही ध्यान
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोलर पंप लगाने वाली कंपनियां किसानों कर परेशानी की ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। विभाग में चक्कर काटने के बाद भी कोई किसानों की बात न तो सुनने को तैयार है ना कोई जबाब देने को, जिससे किसान परेशान है।

ट्रेंडिंग वीडियो