scriptकुछ ऐसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हैं यह वॉरियर्स | Some of these warriors fight a war against Corona | Patrika News

कुछ ऐसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हैं यह वॉरियर्स

locationजोधपुरPublished: Apr 04, 2020 09:01:02 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– निफ्ट ने स्पेशल डिजाइन के साथ बनाया
 

कुछ ऐसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हैं यह वॉरियर्स

कुछ ऐसे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हैं यह वॉरियर्स

जोधपुर. कोरोना संक्रमित क्षेत्र में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया मेडिकल सेफ्टी सूट दिया जा रहा है। निफ्ट ने इन कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम के सभी कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी निगम कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए जीत कॉलेज, माहेश्वरी भवन, एसएलबीएस कॉलेज, आयुर्वेद विश्विद्यालय करवड़ में वेलनेस सेंटर बनाए हैं जहां सभी संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। वेलनेस सेंटर पर नगर निगम के कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में रहकर नियमित रूप से काम कर रहे हैं, जिससे उन पर लगातार संक्रमण का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारियों की जरूरत को देखते हुए निफ्ट ने मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन किया है। यह संक्रमण को रोकने में उपयोगी है व वाटर प्रूफ भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो