scriptट्रेनों में भीड़ जैसी स्थिति नहीं, मांगते ही मिल रही सीट | Special trains started operating | Patrika News

ट्रेनों में भीड़ जैसी स्थिति नहीं, मांगते ही मिल रही सीट

locationजोधपुरPublished: Apr 10, 2021 07:51:51 pm

स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू

जोधपुर। जोधपुर रेल मण्डल में चल रही ट्रेनो में भीड जैसी स्थिति नहीं है और यात्रियों को मांगते ही सीट उपलब्ध हो रही है। यह जानकारी जोधपुर रेल मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने दी। एडीआरएम जैन ने बताया कि यहां स्टेशन पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ नहीं है। अनलॉक होने के बाद से वर्तमान तक करीब ६५ से ७० प्रतिशत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आगामी समय में ८० से ९० प्रतिशत टे्रनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर मण्डल पर शनिवार से आगामी आदेशों तक स्पेशल टे्रनों का संचालन शुरू होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02483 जोधपुर-गांधीधाम शनिवार को रात 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02484 गांधीधाम-जोधपुर 11 अप्रेल से गांधीधाम से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। – गाड़ी संख्या 04819 भगत की कोठी-साबरमती भगत की कोठी से सुबह 11.25 बजे रवाना होकर रात 8 बजे साबरमती पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी 11 अप्रेल से साबरमती से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शाम ४.२० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04803 भगत की कोठी-साबरमती भगत की कोठी से रात ९.३0 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह ५.३० बजे साबरमती व गाड़ी संख्या 04804 साबरमती-भगत की कोठी शनिवार को ही रात 9.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह ६ बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल शनिवार से अबोहर से शाम 7.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह १०.४५ बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04721 जोधपुर-भटिण्डा रविवार से जोधपुर से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.55 बजे भटिण्डा पहुंचेगी।
– गाडी संख्या 04881 बाड़मेर-मुनाबाव बाड़मेर से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सुबह ९.४० बजे मुनाबाव पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04882 मुनाबाव-बाड़मेर शनिवार को ही मुनाबाव से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर १२.४५ बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
– गाडी संख्या गाड़ी संख्या 04844 बाड़मेर-जोधपुर बाड़मेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शाम ५ बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04843 जोधपुर-बाड़मेर 11 अप्रेल से जोधपुर से सुबह 9.05 बजे रवाना होकर दोपहर १.५० बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का भी होगा संचालन
– गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 1.35 बजे रवाना होकर दोपहर २.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या 04826 जोधपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 11 अप्रेल से जोधपुर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जैलसमेर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04845 जोधपुर-बिलाड़ा प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन जोधपुर से शाम ६.05 बजे रवाना होकर रात ९ बजे बिलाड़ा पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो