scriptखेलमंत्री बनने के पहले ही दिन अशोक चांदना ने किया विजयी गोल, अपनी टीम कैवलरी पोलो को दिलाई जीत | sports minister ashok chandna played polo match in jodhpur | Patrika News

खेलमंत्री बनने के पहले ही दिन अशोक चांदना ने किया विजयी गोल, अपनी टीम कैवलरी पोलो को दिलाई जीत

locationजोधपुरPublished: Dec 28, 2018 12:48:58 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

19 वें जोधपुर पोलो सीजन में खेलने पहुंचे खेलमंत्री चांदना

elections in rajasthan 2018

Ashok Chandna, MLA Ashok Chandna, Youth Congress state president and MLA Ashok Chandna, Minister of State Ashok Chandna, congress ministers, jodhpur polo season, polo match, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. प्रदेश के खेलमंत्री बनने के चंद घण्टों बाद ही अशोक चांदना यहां जोधपुर स्थित पोलो ग्राउण्ड में घोड़े के साथ स्टिक लेकर उतरे। चांदना ने पोलो ग्राउण्ड में चल रहे 19 वें जोधपुर पोलो सीजन में अपनी टीम कैवेलरी/चांदना को आधे गोल से जीत दर्ज करवाई। खेल मंत्री ने खेल के तीसरे चक्कर में एक महत्वपूर्ण गोल किया। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन क्लब इंस्टीट्यूशन जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फ ाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे 19वें जोधपुर पोलो सीजन में गुरुवार को जोधपुर व कैवलरी/चांदना के बीच पहला पोलो मैच खेला गया। इसमें कैवलरी/चांदना पोलो टीम ने साढ़े सात गोल के मुकाबले आठ गोल कर आधे गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। इसमें खेल मंत्री अशोक चांदना का गोल महत्वपूर्ण रहा। पूर्व सांसद गजसिंह ने मैदान में खेलमंत्री अशोक चांदना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चांदना प्रदेश में खेलों के विकास के लिए बेहतर प्रयास करेंगे।
प्रयास करुंगा कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो: चांदना


युवा मामला एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग, परिवहन विभाग व सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को सर्किट हाउस में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में चांदणा ने कहा कि उनके कंधे पर काफी जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश करेंगे कि जनता की अपेक्षा पर खरे उतरे। युवाओं को रोजगार के संबंध में बहुत उम्मीदें हैं, अर्थ व्यवस्था गड़बड़ाई है। बेरोजगारी सरकारी में नहीं वरन प्राइवेट सेक्टर में भी है। नई-नई इंडस्ट्रीज आती थी। इन सभी समस्याओं पर समाधान कराने के लिए बड़े नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने प्राथमिकता वाले कार्यों पर कहा कि सबसे पहले वे खुद भी खिलाड़ी हैं। जयपुर जाते ही कार्यभार संभालेंगे। सभी विभागों व अधिकारियों के साथ एजेंडे पर चर्चा करेंगे। हर निर्णय पर राहुल गांधी के पास जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा सवाल है, क्योंकि ये बात राज्य के फैसले की है। क्रिकेट के सवाल पर चांदणा ने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच हो। आरसीआई के चेयरमैन सीपी जोशी हैं। सारी कडिय़ां मिल रही हैं, वे पूरा प्रयास करेंगे कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो