
RIICO
जिले के लोहावट क्षेत्र में जल्द ही नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। रीको की इस योजना के संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने लोहावट (फलोदी) में नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के लिए 300 बीघा जमीन रीको को सौंप दी है। अब रीको की ओर से इस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
300 बीघा जमीन में विकसित होने वाले नए इंडस्ट्रियल एरिया में स्टोन कटिंग और प्रोसेसिंग, कॉटन जीनिंग, एग्रो बेस्ड इकाइयां स्थापित की जाएगी। रीको के अनुसार यहां लघु व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयोजन से करीब 200 इकाइयां स्थापित की जाएगी। इनमें करीब 50 करोड़ रुपए का निवेश होने और करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
जिले में सात नए औद्योगिक क्षेत्र
लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र की कमी महसूस कर रहे जोधपुर को बीते 3 वर्ष के दौरान 7 नए औद्योगिक क्षेत्र मिले हैं। रीको की ओर से तिंवरी, सियामाली (बाप), सोपड़ा (आसोप), भोपालगढ़, बड़ीसिड (बाप), कांकाणी, खाराबेरा पुरोहितान लूणी (जोधपुर-पाली रोड) तथा ओसियां में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। सियामाली (बाप) में फरवरी-मार्च में ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिले में आवंटित भूमि की स्थिति
कहां कितनी भूमि-भूमि अवाप्ति भूमि का क्षेत्रफल (हैक्टेयर में) प्रीमियम राशि (रुपए में)
तिंवरी 121.62 74416590.00
सियामाली (बाप) 101.32 20908123.00
सोपडा (आसोप) भोपालगढ़ 33.08 1208652.00
बडीसीड (बाप) 200.00 27924340.00
कांकाणी, खाराबेरा पुरोहितान लूणी 344.08 951185409.00
(जोधपुर-पाली रोड)
सालावास (नई सीईटीपी हेतु) 4.04 25600000.00
कुल 804.14 101243114.00
प्रयास जारी
लोहावट में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवंटित भूमि की कीमत 36,70,125 रुपए जमा करवाने का डिमाण्ड नोट मिला है। रीको की ओर से जल्द ही यह राशि जमा करवाकर जमीन का पजेशन लिया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी। -विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, जोधपुर
Published on:
03 Jan 2017 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
