29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीको के औद्योगिक विकास में कदम, लोहावट में विकसित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र

रीको के औद्योगिक विकास में कदम- 300 बीघा क्षेत्र में होगा विकास

2 min read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Jan 03, 2017

RIICO

RIICO

जिले के लोहावट क्षेत्र में जल्द ही नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। रीको की इस योजना के संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने लोहावट (फलोदी) में नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के लिए 300 बीघा जमीन रीको को सौंप दी है। अब रीको की ओर से इस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

READ MORE: राजस्थान हाईकोर्ट के रोस्टर में हुआ बदलाव, तीन खण्डपीठों का गठन

300 बीघा जमीन में विकसित होने वाले नए इंडस्ट्रियल एरिया में स्टोन कटिंग और प्रोसेसिंग, कॉटन जीनिंग, एग्रो बेस्ड इकाइयां स्थापित की जाएगी। रीको के अनुसार यहां लघु व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयोजन से करीब 200 इकाइयां स्थापित की जाएगी। इनमें करीब 50 करोड़ रुपए का निवेश होने और करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

READ MORE: जोधपुर में कोहरा छंटते ही पारा उछला तो संभाग के बाकी क्षेत्रों में अब भी जारी है कोहरे का कहर

जिले में सात नए औद्योगिक क्षेत्र

लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र की कमी महसूस कर रहे जोधपुर को बीते 3 वर्ष के दौरान 7 नए औद्योगिक क्षेत्र मिले हैं। रीको की ओर से तिंवरी, सियामाली (बाप), सोपड़ा (आसोप), भोपालगढ़, बड़ीसिड (बाप), कांकाणी, खाराबेरा पुरोहितान लूणी (जोधपुर-पाली रोड) तथा ओसियां में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। सियामाली (बाप) में फरवरी-मार्च में ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

READ MORE: नए साल पर सरकार का तोहफा, डाक विभाग व बैंक एटीएम आपस में जुड़े, जानें कुछ रोचक बातें

जिले में आवंटित भूमि की स्थिति

कहां कितनी भूमि-भूमि अवाप्ति भूमि का क्षेत्रफल (हैक्टेयर में) प्रीमियम राशि (रुपए में)

तिंवरी 121.62 74416590.00

सियामाली (बाप) 101.32 20908123.00

सोपडा (आसोप) भोपालगढ़ 33.08 1208652.00

बडीसीड (बाप) 200.00 27924340.00

कांकाणी, खाराबेरा पुरोहितान लूणी 344.08 951185409.00

(जोधपुर-पाली रोड)

सालावास (नई सीईटीपी हेतु) 4.04 25600000.00

कुल 804.14 101243114.00

READ MORE: जोधपुर के जस्टिस लोढ़ा की सिफारिश बनी स्टंप का आधार

प्रयास जारी

लोहावट में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवंटित भूमि की कीमत 36,70,125 रुपए जमा करवाने का डिमाण्ड नोट मिला है। रीको की ओर से जल्द ही यह राशि जमा करवाकर जमीन का पजेशन लिया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी। -विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, जोधपुर

Story Loader