scriptकोर्ट के हस्तक्षेप से पर्चा भरने वाले लक्ष्यदीप व हनुमान ने वापस लिए नाम, अब एबीवीपी व एनएसयूआई में होगा सीधा मुकाबला | student union elections in JNVU | Patrika News

कोर्ट के हस्तक्षेप से पर्चा भरने वाले लक्ष्यदीप व हनुमान ने वापस लिए नाम, अब एबीवीपी व एनएसयूआई में होगा सीधा मुकाबला

locationजोधपुरPublished: Sep 07, 2018 08:52:28 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

दोनों के यााचिका दायर करने पर कोर्ट ने विवि को नोटिस जारी कर 7 सितम्बर तक जवाब तलब किया था।

गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश से नामांकन दाखिल करने वाले एपेक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्यदीप सिंह और हनुमान तरड़ ने गुरुवार को अपने नाम वापस ले लिए। एबीवीपी के कार्यकत्र्ता लक्ष्यदीप को और एनएसयूआइ के कार्यकत्र्ता तरड़ को कंधों पर उठाकर नाम वापसी के लिए एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज लेकर पहुंचे। दोनों के यााचिका दायर करने पर कोर्ट ने विवि को नोटिस जारी कर 7 सितम्बर तक जवाब तलब किया था।
विवि ने इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव में न्यूनतम एक साल से नियमित छात्र को ही चुनाव लडऩे का पात्र माना था। इस नियम के तहत विवि के किसी तरह के बकाया रहने सहित पढ़ाई में गैप अथवा नव प्रवेशित छात्र को चुनाव लडऩे के अयोग्य माना गया। विवि का तर्क था कि छात्र सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए ही प्रवेश लेते हैं। लक्ष्यदीप व हनुमान दोनों ने हाईकोर्ट में इसको चुनौती दी। हाईकोर्ट ने दोनों की याचिका प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए विवि को इनके नामांकन इस आधार पर खारिज नहीं करने के अंतरिम आदेश दिए थे कि याचिकाकत्र्ता नियमित छात्र नहीं है। विवि ने कोर्ट के आदेश से लक्ष्यदीप व हनुमान दोनों के नामांकन स्वीकार कर लिए लेकिन गुरुवार को नाम वापसी के दौरान दोनों ने नामांकन वापस ले लिया। लक्ष्यदीप सिंह पिछले ढाई महीने से प्रचार प्रसार में लगा था जबकि हनुमान ने करीब एक पखवाड़े पहले ही चुनावी मैदान में प्रवेश किया था।
इस बार एबीवीपी व एनएसयूआई में कांटे की टक्कर


जेएनवीयू अध्यक्ष पद के लिए इस बाद 4 प्रत्याशी हैं। मुख्य मुकाबला एबीवीपी के मूलसिंह सेतरावा और एनएसयूआइ के सुनील चौधरी के बीच है। दोनों प्रत्याशी खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सुनील पिछले एक साल से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं जबकि मूलसिंह करीब एक सप्ताह पहले ही सक्रिय हुए हैं।
जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव – कहां-कितने उम्मीदवार


1 एपेक्स अध्यक्ष – अरविन्द राजपुरोहित, दमाराम, मूलसिंह व सुनिल चौधरी।

2 एपेक्स उपाध्यक्ष – आशीष शर्मा, दिनेश पंचारिया, चेतन कुमार, कीर्ति लड्ढा, नावेद बक्स, प्रवीण, पुरणपाल सिंह।
3 एपेक्स महासचिव- बबलू सोलंकी सैनी, कविता चौहान, मुकेश राजपुरोहित व सोमेश सोलंकी।

4 संयुक्त महासचिव- ममता कण्डारा, मनीष विश्नोई व विकास।

5 शोध प्रतिनिधि- राजेन्द्र सिंह व श्रवण कुमार।

सायंकालीन अध्ययन संस्थान में एपेक्स पद
1 संस्थान अध्यक्ष- अजय सिंह, देरावर सिंह, विजयप्रताप सिंह।

2 संस्थान उपाध्यक्ष- राघवेन्द्र सिंह निर्विरोध चुन लिए गए।

3 संस्थान महासचिव- कुलभान सिंह व महेश

4 संस्थान संयुक्त महासचिव- अनिल बिश्नोई, अशोक पटेल, जसवन्त सिंह, जितेन्द्र सिंह, मानाराम, मनप्रीत सिंह, पलकित सोलंकी और परिधान सिंह चौहान।
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय


1 कॉलेज अध्यक्ष- निकिता कड़वासरा, पूजा चौधरी व रेणुका भाटी

2 कॉलेज उपाध्यक्ष- गुड्डी कंवर, प्रीति रोलन व सूरज कंवर

3 कॉलेज महासचिव- अंजलि राठौड़, पूजा भाटी, संगीता चौधरी, सरिता मेघवाल, सुमन, वर्षा राजपुरोहित
4 कॉलेज संयुक्त महासचिव- भाग्यश्री सोलंकी, हिमांशी शर्मा, जयश्री, लक्ष्मी, मानसी सुथार व तृप्ति राठौड

कक्षा प्रतिनिधि के लिए कहां कितने प्रत्याशी

संकाय ——– प्रत्याशी


– केएन कॉलेज- 19

– सायंकालीन अध्ययन संस्थान – 17
– कला संकाय- 22

– एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज- 7

– विज्ञान संकाय- 29

– विधि संकाय- 29

( विवि के कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, इंजीनियरिंग, केएन कॉलेज व सायंकालीन अध्ययन संस्थान में विभिन्न कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव होगा।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो