scriptजेएनवीयू: पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर | Students of JNVU submit library books till 30 nov | Patrika News

जेएनवीयू: पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

locationजोधपुरPublished: Nov 28, 2020 06:16:39 pm

JNVU News
– नए शैक्षणिक सत्र में फिर से इश्यू होगी पुस्तकें

जेएनवीयू: पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

जेएनवीयू: पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विज्ञान, कला, वाणिज्य, विधि, अभियांत्रिकी संकाय के समस्त विद्यार्थियों द्वारा वर्षं 2019-20 में ली गई पुस्तकों को वापस पुस्तकालय में जमा कराने के लिए 30 नवम्बर का समय दिया गया है।केन्द्रीय पुस्तकालय के अलावा अधीनस्थ संकाय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय पुस्तकालय, वाणिज्य संकाय पुस्तकालय, अभियांत्रिकी संकाय पुस्तकालय, विधि संकाय पुस्तकालय, व सांयकालीन अध्ययन संस्थान पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकों को जमा करवाना होगा ताकि नए शैक्षणिक सत्र में पुस्तकें फिर से जारी की जा सके।
पुस्तकालय मण्डल अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार कसेरा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकें उपरोक्त समय पर जमा नही कराने पर नियमानुसार प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना राशि देनी होगी। पुस्तक गुम होने पर दुगुनी राशि जमा करानी होगी। पुस्तकें जमा नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी अंकतालिका, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि प्राप्त नहीं कर सकेंगे। छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी रोका जाएगा। पुस्तकालय में जमा कराने के लिए 30 नवम्बर का समय दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो