जोधपुर

Rajasthan: फलोदी में भोजासर थाने के कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, खेतों में मिला शव; मची सनसनी

Phalodi Police Constable Death: राजस्थान के फलोदी जिले में भोजासर थाने में तैनात कांस्टेबल शैतानाराम विश्नोई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

2 min read
Jul 03, 2025
मृतक कांस्टेबल (पत्रिका फाइल फोटो)

Phalodi Police Constable Death: राजस्थान के फलोदी जिले में भोजासर थाने में तैनात कांस्टेबल शैतानाराम विश्नोई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह लोहावट थाना क्षेत्र के पलीना साथरी गांव के खेतों में उनका शव मिला। प्रारंभिक तौर पर उन्हें बेहोश समझकर फलोदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे बल्कि स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैला दी है। शैतानाराम के जांबा गांव के निवासी होने की जानकारी सामने आई है और बताया जा रहा है कि वह छुट्टी पर थे। उनके शव के पलीना गांव में मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं।

घटना की सूचना पर तुंरत एक्शन

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शैतानाराम को तत्काल एंबुलेंस के जरिए फलोदी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। सूचना मिलने पर फलोदी एसपी पूजा अवाना, डिप्टी अचलसिंह देवडा, लोहावट डिप्टी संग्रामसिंह भाटी और फलोदी थानाधिकारी महेंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अस्पताल में शैतानाराम के परिजन भी पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

जांच शुरू, कई सवाल बाकी

शैतानाराम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि शैतानाराम पलीना साथरी गांव कैसे पहुंचे। यह सवाल जांच का प्रमुख बिंदु बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, और जल्द ही तथ्य सामने आएंगे। सोशल मीडिया पर भी इस घटना ने तूल पकड़ लिया है। कई यूजर्स ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे रहस्यमय बताते हुए गहन जांच की मांग की है, जबकि अन्य ने शैतानाराम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Published on:
03 Jul 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर