16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्ण प्राशन की ‘दो बूंद’ बदलेगी आपके बच्चे की जिंदगी, बढ़ाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

आयुर्वेद विवि में तैयार स्वर्ण प्राशन ड्रॉप बच्चों की विकृति दूर कर बढ़ाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

3 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Nov 27, 2016

swarn prashan drops, ayurved university, ayurvedic medicines, health of child, jodhpur news, latest news in hindi

swarn prashan drops, ayurved university, ayurvedic medicines, health of child, jodhpur news, latest news in hindi

अब पुष्यनक्षत्र पर आपके बच्चों को पिलाई गई आयुर्वेदिक ड्रॉप उन्हें विलक्षण और प्रतिभावान बनाएगी। साथ ही बच्चों की रचनात्मक और क्रियात्मक विकृतियों को दूर करेगी। इनका प्रयोग न केवल मंदबुद्धि बच्चों बल्कि गर्भ के अंदर अपरिपक्व शिशु कके विकास के लिए भी किया जा सकेगा। यानी अनेक माताएं जिनके शिशु का मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है और वे शिशु को जन्म नहीं दे पाती, उनके लिए भी यह ड्रॉप लाभदायक साबित होगी। अभी तक दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में प्रचलित इस पद्धति को आयुर्वेद विवि ने स्वर्णप्राशन संस्कार के माध्यम से शुरू किया है। गर्भाधान के समय माताओं को यह औषधि पाउडर के रूप में दी जाएगी, वहीं 10 वर्ष की आयु के बच्चों को यह औषधि ड्रॉप से दी जाएगी।

ये मेडिकोज इस तरह मिटाते हैं साथी को खोने का दर्द, यादों के उजाले से दूसरों का जीवन कर रहे रोशन

पुष्य नक्षत्र को ड्रॉप पिलाने पर चामत्कारिक परिणाम

आयुर्वेद विवि के बाल विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीपी व्यास ने बताया कि स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक टिस्सु और कोशिका में प्रवेश कर वहां के असंतुलन या विकृति को सही करती है। यह ड्रॉप पुष्य-नक्षत्र पर पिलाई जाए, तो इसके विशेष चमत्कार देखने को मिलते हैं, क्योंकि इस दिन ग्रहों की शक्तियां ज्यादा होती हैं। पुष्य नक्षत्र हर महीने में एक बार आता है, इसलिए पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को लगातार 5 से 7 साल तक यह ड्रॉप पिलाने से शरीर के प्रत्येक अंग-प्रत्यंग की शक्ति और क्षमताओं की वृद्धि करती है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है। आयुर्वेद विवि में अगले माह यह दवा पुष्य नक्षत्र यानी 17 दिसम्बर को पिलाई जाएगी।

इलाज में कारगर साबित हो रही लेजर सर्जरी, मरीज की तकलीफ को कम करने में सहायक

शास्त्रों में हैं इसका उल्लेख

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विवि के कुलपति डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि स्वर्णप्राशन संस्कार का उल्लेख कश्यप संहिता और सुश्रुत संहिता में भी है। यह प्राचीन समय से चला आ रहा है। पुराने समय माता-पिता अपने बच्चे के जन्म लेने के बाद जीभ पर चांदी या सोने की सिलाई से ऊं लिखते थे, लेकिन अब यह संस्कार विलुप्त हो गया है। हाल ही महाराष्ट्र में इसका प्रयोग हजारों बच्चों पर शोध के रूप में किया गया, तो सामने आया कि ये बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में स्वस्थ और असाधारण गुणों से भरपूर थे।

रणनीतिक रूप से मजबूत होगा जोधपुर रेलवे स्टेशन, पश्चिमी सरहद पर बढ़ेगी सेना व सीमा सुरक्षा बल की ताकत

स्वर्णप्राशन ड्रॉप के लाभ

स्वर्णप्राशन का उपयोग विकृतियों को ठीक कर बीमार या विकृत कोशिकाओं को पुन: सक्रिय एवं जीवंतता प्रदान करता है। शरीर में विकृति स्वरूप ट्यूमर इत्यादि की सेल्स को नष्ट करता है। यानि कैंसर आदि रोगों से बचाता है। यह रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। शरीर में अनेक प्रकार के विषैले पदार्थों को दूर करता है। सूजन की प्रक्रिया को रोकता है। याददाश्त और एकाग्रता को बढ़ाता है। जिससे अध्ययनरत बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हार्ट मसल्स को शक्ति देता है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।

जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन

क्या है स्वर्णप्राशन ड्रॉप

शहद और घी में स्वर्ण भस्म को मिलाकर यह ड्रॉप तैयार की गई है। साथ ही इसमें कुछ टॉनिक मिलाए गए हैं, जो मेधा शक्ति को बढ़ाते हैं। शोध के अनुसार मस्तिष्क और आंखों के विकास में स्वर्णप्राशन का विशेष महत्व है। आधुनिक शोध रिसर्च के अनुसार घी में विद्यमान डीएचए और ओमेगा थ्री फैट्टी एसिड डवलपिंग ब्रेन और रेटिनल टिसु के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। साथ ही शहद और घी शरीर में रोगाणुओं से लडऩे के लिए शरीर में एंटीबॉडीज की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करते हैं।

हाल-ए-जोधपुर नगर निगम : कमाई में फिसड्डी, वेतन देना भी पड़ रहा भारी

ये भी पढ़ें

image