scriptजोधपुर में स्वाइन फ्लू 4 सौ पार | Swine flu 4 hundred crosses in Jodhpur | Patrika News

जोधपुर में स्वाइन फ्लू 4 सौ पार

locationजोधपुरPublished: Jan 19, 2019 11:05:53 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

स्वाइन फ्लू से एक और मौत, 14 नए रोगी, एक महिला मरीज छुट्टी लेकर गई

Swine flu 4 hundred crosses in Jodhpur

जोधपुर में स्वाइन फ्लू 4 सौ पार

जोधपुर. जोधपुर में स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला जारी है। एमडीएम अस्पताल में भर्ती चाबा, भोमसागर निवासी उत्तमसिंह (40) की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को स्वाइन फ्लू के 14 नए रोगी सामने आए हैं। इनमें जोधपुर शहर व जिले के 9 रोगी, जैसलमेर और जालोर का 1-1 और बाड़मेर तीन रोगी शामिल हैं। जोधपुर में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से अब तक 29 जनों की मौत हो चुकी है और 408 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की रिपोर्ट अनुसार जोधपुर फलोदी निवासी 3 वर्षीय बालक, सारण नगर बनाड़ निवासी 23 वर्षीय युवक, दर्जी पाड़ा जैसलमेर निवासी 38 साल की महिला, केके कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, तनसिंह पुरा मारुडी बाड़मेर निवासी 67 वर्षीय वृद्धा, चौहटन बाड़मेर निवासी 50 वर्षीय महिला, मिलट्री हॉस्पिटल जोधपुर से 32 वर्षीय महिला, रेलवे स्टेशन निवासी 20 वर्षीय युवक, मंडोर निवासी 35 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन निवासी 11 वर्षीय बालिका, सिराना जालोर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, बाप फलोदी निवासी 4 वर्षीय बालिका, मिठारा खुर्द बाड़मेर निवासी 2 वर्षीय बालक और चाबा भोमसागर निवासी 40 वर्षीय का स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। जबकि पाल रोड निवासी महिला ने अस्पताल से छुट्टी ले ली। जिसको च्लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइसज् (लामा) मरीज माना गया है।
—–

सर्वे जारी

सीएमएचओ सुनील बिष्ट ने बताया कि सघन स्क्रीनिंग व सर्वे अभियान के दौरान शहर के 65 वार्डो के 23,771 घरों के डोर टू डोर जाकर 80,381 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें 1500 सर्दी-जुकाम के मरीज सामने आए। इन आइएलआइ मरीजो में 1411 मरीज ए कैटेगरी के और अन्य बी कैटेगरी के थे। साथ ही इनमें से 63 संदिग्ध मरीजों को दवाइयां वितरित की गई।
——

इधर शिकायत

युवक कांग्रेस जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने बताया कि मंडोर सेटेलाइट अस्पताल में जांच की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने इस बारे में जिला कलक्टर को शिकायत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो