scriptराशि ट्रांसफर नहीं हुई तो कस्टरमर केयर से बात की, 47 हजार गंवाए | Talked to Custermer Care if amount was not transferred, lost 47000 | Patrika News

राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो कस्टरमर केयर से बात की, 47 हजार गंवाए

locationजोधपुरPublished: Dec 06, 2020 12:05:48 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– गूगल-पे से 2700 रुपए ट्रांसफर न होने पर ठगी का शिकार

राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो कस्टरमर केयर से बात की, 47 हजार गंवाए

राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो कस्टरमर केयर से बात की, 47 हजार गंवाए

राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो कस्टरमर केयर से बात की, 47 हजार गंवाए
– गूगल-पे से 2700 रुपए ट्रांसफर न होने पर ठगी का शिकार
जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत बासनी झूठा गांव में गूगल-पेन से 27 रुपए ट्रांसफर न होने पर एक व्यक्ति को गूगल से कस्टमर केयर के नम्बर ढूंढकर बात करना भारी पड़ गया। शातिर ठग के झांसे में आकर उसने खाते से 47 हजार रुपए गंवा दिए।
पुलिस के अनुसार बासनी झूठा गांव निवासी अनूपराम पुत्र चैनाराम जाट ने 25 नवम्बर को खेताराम को गूगल-पे के मार्फत 27 सौ रुपए ट्रांसफर किए थे। बैंक खाते से राशि तो निकल गई, लेकिन खेताराम के खाते में ट्रांसफर नहीं हुए थे। तब अनूपराम ने बोरानाडा स्थित एसबीआई बैंक से सम्पर्क किया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसने गूगल-पे के कस्टमर केयर नम्बर तलाश कर सम्पर्क किया। फिर उसके मोबाइल पर कस्टमर केयर से फर्जी वरिष्ठ अधिकारी ने बात की और उसे झांसे में लेकर कुछ निर्देश दिए थे। जिसे करने पर बैंक खाते से दो किस्तों में 47020 रुपए निकल गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो