जोधपुर

पहले गुरुजी देंगे परीक्षा, पास होने पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाएंगे

- अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए लगभग 45000 शिक्षक देंगे लिखित परीक्षा

less than 1 minute read
Aug 19, 2023
पहले गुरुजी देंगे परीक्षा, पास होने पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाएंगे

जोधपुर। राज्य में स्थापित 3200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से साक्षात्कार के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। यह परीक्षा प्रधानाचार्य सहित सभी पदों के लिए आयोजित होगी। जिसका अंक बार 30 होगा, इसमें से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इस परीक्षा की तिथि 10 अगस्त तय की गई है।

लिखित परीक्षा के बाद होगा साक्षात्कार
लिखित परीक्षा 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में 1 घंटे में 60 प्रश्नों को हल करना होगा, इसमें 30 अंकों में से 40 प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा दक्षता और विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे।

45000 पदों के लिए आवेदन
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगने के लिए शिक्षा विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों तक लगभग 45000 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, इनका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में ही होगी। परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना अलग से जारी की जाएगी।

कैडर बनाकर करें भर्ती
संगठन की सरकार से मांग है कि इन विद्यालयों के लिए अंग्रेजी माध्यम कैडर की अलग से भर्ती की जाए। जिससे सरकार की मंशा के अनुसार इन विद्यालयों का सफल संचालन किया जा सके।
सुभाष विश्नोई, सदस्य प्रदेश मीडिया, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय

Published on:
19 Aug 2023 08:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर