scriptशनिदेव के जन्मोत्सव पर मंदिरों में तेलाभिषेक | Telabhishek in temples on the birth anniversary of Shani Dev | Patrika News

शनिदेव के जन्मोत्सव पर मंदिरों में तेलाभिषेक

locationजोधपुरPublished: Jun 11, 2021 01:04:27 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
गौशालाओं में हुए दानपुण्य

शनिदेव के जन्मोत्सव पर मंदिरों में तेलाभिषेक

शनिदेव के जन्मोत्सव पर मंदिरों में तेलाभिषेक

जोधपुर. सूर्यपुत्र छायानंदन भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव ज्येष्ठ मास की अमावस्या गुरुवार को सूर्यनगरी के शनि मंदिरों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कोविड गाइडलाइन के कारण मंदिर परिसरों में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहा। कुछ मंदिरों में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों व पुजारियों ने तेलाभिषेक किया गया। शनि जयंती पर गौशालाओं सहित जरूरतमंदों को दान पुण्य किया गया। शनिश्चर थान स्थित प्राचीन मंदिर में सुबह पुजारियों की ओर से शनिदेव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन कल्याणार्थ शांति हवन किया गया। चौपासनी रोड जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण के शनिदेव मंदिर में मंदिर में तेलाभिषेक कर वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत महापौर वनिता सेठ, ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण विश्व को निजात दिलाने की प्रार्थना की गई।
शनिदेव का तेलाभिषेक
शनिधाम शास्त्रीनगर में 11 हजार लीटर तेलसे महंत हेमंत बोहरा के सानिध्य में शनिदेव का तेलाभिषेक किया गया । शाम को जूप एप पर
दर्शन व पूजा अर्चना का प्रसारण किया गया । रात 8 बजे 501 नारियलों से महाआरती की गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो