scriptविकास की दृष्टि से पिछड़ा है शेरगढ़-इंदा | The backward village is in Shergarh | Patrika News

विकास की दृष्टि से पिछड़ा है शेरगढ़-इंदा

locationजोधपुरPublished: Oct 10, 2018 05:49:31 pm

Submitted by:

Manish kumar Panwar

शेरगढ़. कांग्रेस से टिकट के दावेदार व चेंजमेकर जसवंत सिंह इंदा की नजर में शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है।

jaswant singh inda

jaswant singh inda

शेरगढ़. कांग्रेस से टिकट के दावेदार व चेंजमेकर जसवंत सिंह इंदा की नजर में शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में रोजगार व बालेसर में पत्थर व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की जरूरत है। जिसकी लंबे समय से दरकार है। शेरगढ़ को फलोदी, पचपदरा और जोधपुर से रेलवे लाइन से जोड़ा जाना अतिआवश्यक है। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने से सैनिक स्कू ल व केन्द्रीय विद्यालय खुलवाना है। किसानों के लिए घर-घर विद्युत कनेक्शन के साथ किसानों को १२ घंटे विद्युत आपूर्ति करवाना, गांव-गांव में हिमालय पेयजल लाईन से जोडऩा, बालेसर में सैटेलाईट अस्पताल व ट्रोमा सेंटर खुलवाया जाए। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना, गांवों को सड़कों से जोडऩा साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खुलवाया जाने की आवश्यकता है।जिसकी लंबे समय से दरकार है। शेरगढ़ को फलोदी, पचपदरा और जोधपुर से रेलवे लाइन से जोड़ा जाना अतिआवश्यक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो