scriptजेएनवीयू के वाणिज्य संकाय की बागडोर अब प्रो. राठौड़ के हाथ में | The commerce faculty of JNVU is now headed by Prof. Rathore's hand | Patrika News

जेएनवीयू के वाणिज्य संकाय की बागडोर अब प्रो. राठौड़ के हाथ में

locationजोधपुरPublished: Aug 02, 2021 08:58:04 pm

jnvu news
– प्रो मेहता ने संभाला बीएफई विभागाध्यक्ष का पदभार

जेएनवीयू के वाणिज्य संकाय की बागडोर अब प्रो. राठौड़ के हाथ में

जेएनवीयू के वाणिज्य संकाय की बागडोर अब प्रो. राठौड़ के हाथ में

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में सोमवार को प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिष्ठाता का पदभार ग्रहण किया। जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रो राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यार्थियों ने पूर्व छात्र संघ महासचिव बबलू सोलंकी के नेतृत्व में अपने नवनियुक्त अधिष्ठाता को 51 किलो की माला पहनाई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 साल के लिए प्रो राठौड़ की नियुक्ति की है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए प्रो रमन दवे का स्थान लिया है। उनके कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो राठौड़ को शिक्षा रत्न अवॉर्ड, बेस्ट सिटीजन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा जा चुका है। कार्यक्रम में पूर्व अधिष्ठाता प्रो जसराज बोरा, व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ उम्मेदराज तातेड़, लेखांकन विभागाध्यक्ष डॉ अनिल वर्मा, डॉ क्षितिज महर्षि, डॉ केए गोयल, डॉ आरपी मीणा, डॉ मांगू राम, डॉ आशीष माथुर, डॉ मनीष वडेरा, नीलम गांधी सहित कई शिक्षक शामिल हुए।
प्रो मेहता बने एचओडी
वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में व्यवसाय, वित्त एवं अर्थशास्त्र विभाग में नए विभागाध्यक्ष प्रो सुनील मेहता ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी, निजी कॉलेज शिक्षण संघ के अध्यक्ष डॉ हेम सिंह गौड़ सहित कई शिक्षकों ने प्रोफ़ेसर मेहता को शुभकामनाएं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो