scriptThe condition of swimmers being like a fish without water | तैराकों की बिना पानी के मछली जैसी हो रही हालत | Patrika News

तैराकों की बिना पानी के मछली जैसी हो रही हालत

locationजोधपुरPublished: Jul 18, 2021 12:01:11 pm

सरकारी तरणताल बंद होने से तैराक हो रहे परेशान

 तैराकों की बिना पानी के मछली जैसी हो रही हालत
तैराकों की बिना पानी के मछली जैसी हो रही हालत
जयकुमार भाटी/ जोधपुर. शहर में अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन के अनुसार खेल मैदान व जिम तक खुल गए हैं। ऐसे में तरणताल नहीं खुलने से तैराकों की बिना पानी के मछली जैसी हालत हो रही हैं। शहर में एक ओर तरणताल बंद पड़े है, वहीं दूसरी ओर निजी रिसोर्ट में स्वीमिंगपूल में लोग एन्जॉय करने जा रहे हैं। वर्तमान में रिसोर्ट में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान युवक की मौत होने जैसी घटना घट चुकी हैं। जबकि सरकारी तरणताल बंद होने से तैराक पेरशानी का सामना कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.